Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Class 10 and 12 exam 2021: Students and teachers worried as soon as the board examination program was released

UP Board Class 10 and 12 exam 2021: बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही चिंतित हुए छात्र और शिक्षक

UP Board Class 10 and 12 exam 2021: बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही छात्र और शिक्षक चिंतित हो गए। सत्र अंतिम चरण में चल रहा है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों...

Alakha Ram Singh संवाददाता, गाजियाबादSat, 13 Feb 2021 11:24 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Class 10 and 12 exam 2021: बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही छात्र और शिक्षक चिंतित हो गए। सत्र अंतिम चरण में चल रहा है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों की तैयारी में शिक्षक डटे हैं। हालांकि दिसंबर माह से भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं शिक्षक और विद्यार्थी भी प्री बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन से आंकलन करने बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल माह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित थी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी बच्चों की तैयारी को लेकर असमंजस की स्थिति में थे। लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर माध्यमिक विद्यालय को खोलकर बच्चों की ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। गौरतलब, सीबीएसई और यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि विद्यालयों में अपने स्तर से बच्चों की पूरी तैयारी कराई जा रही है। ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू होने के बाद से बच्चों में भी परीक्षाओं को लेकर आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी हुई है। शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास में बच्चों की पढ़ाई कराई गई थी। लेकिन परीक्षाएं ऑफलाइन होने के चलते चिंता हो रही थी। हालांकि अब ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद से बच्चों की अच्छे से तैयारी कराई जा रही है। वहीं विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन के बाद आंकलन किया जाएगा। जिसके बाद कमजोर बच्चों चिंहित करके अलग से विशेष विषय की कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी।

जानिए क्या बोले बच्चे-
ऑनलाइन क्लास में काफी प्राब्लम आ रहीं थी। लेकिन जब से ऑफलाइन क्लास शुरू हुई हैं। काफी समस्या दूर हुई हैं। डेटशीट आने के बाद डर बढ़ गया, लेकिन टीचर्स ने कंफ्यूजन दूर कर दिया है। बोर्ड एग्जाम में अच्छे माकर्स आएंगे।
-नीरू,छात्रा

बोर्ड एग्जाम को लेकर पहले काफी डर था। लेकिन ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद से आत्मविश्वास बढ़ा है। प्री बोर्ड एग्जाम में माकर्स देखकर खुद को इम्प्रूव करूंगी।
-शिवानी वर्मा, छात्रा

बोले शिक्षक
ऑनलाइन क्लास के दौरान पाठ्यक्रम पूरा करा दिया था। लेकिन ऑनलाइन क्लास में बच्चों को काफी दिक्कतें सामने आई। ऐसे में बच्चों के कंफ्यूजन को दूर करके फिर से समझाया जा रहा है। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पूरे पाठ्यक्रम का रिविजन कराने में लगे हैं। प्री बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।
-हेमलता राजपूत, प्रधानाचार्या 

पढ़ाई में हुए बदलाव से इस सत्र पर प्रभाव तो पड़ा है। लेकिन शिक्षकों ने अपने बेहतर प्रदर्शन देकर बच्चों की तैयारी कराई है। प्री बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से बच्चों की तैयारी का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद जो बच्चे जिस विषय में कमजोर रहे हैं। उनकी एक्सट्रा क्लास लगाकर तैयारी कराने पर जोर रहेगा।
-रीना अग्रवाल, शिक्षिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें