Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Amendment in marksheets of 954 students on the first day

यूपी बोर्ड : पहले दिन 954 विद्यार्थियों के अंकपत्रों में संशोधन

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र में उनके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों के संशोधन के लिए सोमवार से अभियान शुरू हुआ। पहले दिन ही 22 जिलों में कैंप लगाकर

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 12 June 2023 10:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र में उनके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों के संशोधन के लिए सोमवार से अभियान शुरू हुआ। पहले दिन ही 22 जिलों में कैंप लगाकर कुल 954 मामले निपटाए गए। इनमें हाईस्कूल के 543 और इंटरमीडिएट के 411 मामले हैं। सर्वाधिक 707 प्रकरणों का निस्तारण मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन सात जिलों में लगे शिविर के माध्यम से किया गया।

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में लंबित 61219 प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिलों में 12 से 30 जून तक कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आठ जिलों में 113 (66 हाईस्कूल व 47 इंटर), बरेली के तीन जिलों में 66 (30 हाईस्कूल व 36 इंटर), प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के एक जिले में 66 (35 हाईस्कूल व 31 इंटर) जबकि गोरखपुर के तीन जिलों में दो (एक हाईस्कूल व एक इंटर) मामले निपटाए गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें