यूपी बोर्ड ने मानी गलती, इंटर अंग्रेजी की परीक्षा में छात्रा को दिए 36 की जगह 75 अंक
UP Board Inter English Exam: बीते शैक्षिक सत्र में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा में मिले अपने अंकों को लेकर सवाल उठाने वाली छात्रा को बड़ी कामयाबी मिली है। छात्रा ने उत्तर पुस्तिका ठ
UP Board Inter English Exam: बीते शैक्षिक सत्र में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा में मिले अपने अंकों को लेकर सवाल उठाने वाली छात्रा को बड़ी कामयाबी मिली है। छात्रा ने उत्तर पुस्तिका ठीक तरीके से नहीं जांचने व अंक कम देने का आरोप लगाया था। छात्रा के मुताबिक राज्यपाल स्तर पर हुई शिकायत के बाद दोबारा उत्तर पुस्तिका जांची गई तो 12 प्रश्नों के उत्तरों को चेक नहीं किए जाने का मामला सामने आया। नतीजा इन उत्तरों को चेक करने के बाद अब उसके प्राप्तांक 36 से बढ़कर 75 हो गए हैं।
शहर के मोहल्ला गंगा नगर निवासी सभासद गीता देवी पत्नी कुलवंत सिंह की पुत्री ललिता ने बीते साल स्थानीय श्रीनारायण स्मारक इंटर कालेज से कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी। छात्रा को अंग्रेजी विषय में 36 अंक मिले थे। इस पर छात्रा ने उत्तर पुस्तिका की जांच में लापरवाही बरतने की बात कही थी।
ललिता के परिजनों के मुताबिक उत्तर पुस्तिका सही तरीके से चेक की गई होती तो उनकी बेटी का नाम जिले के टॉप 10 मेधावियों की सूची भी शामिल होता। उन्होंने इस बावत अपनी शिकायत राज्यपाल स्तर पर दर्ज कराई थी। उत्तर पुस्तिका को दोबारा चेक कराने की मांग की थी।
छात्रा व उसके परिजनों के मुताबिक शिकायत पर दोबारा हुई उत्तर पुस्तिका की जांच में सामने आया कि 12 प्रश्नों को चेक ही नहीं किया गया था। अब शिकायत के बाद उन उत्तरों को चेक कर अंग्रेजी विषय में अंक बढ़ाकर 75 कर दिए गए हैं। कामयाबी के बाद छात्रा के परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं छात्रा के परिजनों का दावा है कि बढ़े नंबरों के बाद अब उनकी बेटी जिले के टॉप टेन मेधावियों की सूची में भी शामिल हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।