Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: 65 solvers held in 5 days 96746 students left the exam

यूपी बोर्ड: 5 दिन में पकड़े गए 65 सॉल्वर, 96746 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

UP Board Exam 2023 : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। 16 फरवरी से अब तक पांच कार्यदिवसों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 65 सॉल्वरों को पकड़ा जा चु

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 22 Feb 2023 10:13 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Exam 2023 : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। 16 फरवरी से अब तक पांच कार्यदिवसों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 65 सॉल्वरों को पकड़ा जा चुका है। इन सभी सॉल्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। नकल के लिए बदनाम पूर्वांचल के दो जिलों गाजीपुर एवं बलिया में सबसे ज्यादा 33 फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज हुई है। आगरा में पांच मुन्नाभाई पकड़े गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की तीसरी नजर ने नकलचियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। बोर्ड की सख्ती से नकल के लिहाज से संवेदनशील जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है और केंद्रों के बाहर भी शांति है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड रोजाना अपनी रणनीति को अपडेट कर रहा है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि अधिकारियों के सक्रियता की वजह से नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सका है। सभी अधिकारी परीक्षा तक निरंतर सतर्कता बरतते रहेंगे। इस काम में जिला एवं पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है।

संस्कृत में 25,458 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
बुधवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल संस्कृत व एवं इंटर चित्रकला जबकि शाम की पाली में हाईस्कूल संगीत वादन व इंटर उर्दू समेत विभिन्न राज्य की भाषाओं की परीक्षा थी। संस्कृत में पंजीकृत 3,33,331 परीक्षार्थियों में से 25,458 जबकि इंटर चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक) व रंजनकला में 71,288 कुल 96,746 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रयागराज-आजमगढ़ में पकड़े चार-चार सॉल्वर
बोर्ड को मिली जानकारी के मुताबिक अब तक गाजीपुर में 18, बलिया 15, आगरा में पांच, प्रयागराज व आजमगढ़ में चार-चार, प्रतापगढ़ व गोरखपुर में तीन-तीन, जौनपुर व भदोही में दो-दो जबकि फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, बस्ती, कुशीनगर, अयोध्या, बुलंदशहर, रामपुर व बलरामपुर में एक-एक सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापकों, प्रबंधकों आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

शुक्रवार को अंग्रेजी की परीक्षा में सतर्कता
इंटर अंग्रेजी की परीक्षा शुक्रवार को दूसरी पाली में होगी। इसमें 23.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि परीक्षा के एक दिन पहले केंद्रों का औचक निरीक्षण करें। स्ट्रांग रूमों की जांच की जाए। बोर्ड भी सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा पर नजर रखेगा। बोर्ड मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अफसर 24 घंटे निगरानी रहेंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि शासन कि मंशा के अनुसार बोर्ड नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है।

होली बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होली बाद से शुरू होने के आसार हैं। चार मार्च को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो रही है। उसके चार दिन बाद आठ मार्च को होली है। होली के आगे-पीछे कॉपी लदे ट्रकों का मूवमेंट होना मुश्किल है। ऐसे में होली के बाद ही मूल्यांकन शुरू होगा। करोड़ों कॉपियों के जांचने का काम मार्च अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद एक महीने में परिणाम तैयार होता है। जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जिलों में पूर्व के वर्षों में बनने वाले मूल्यांकन केंद्रों से सहमति ली जा रही है।

'प्रवेश पत्र पर फोटो गलत है क्या करें'
यूपी बोर्ड मुख्यालय में संचालित हेल्पलाइन में शिकायतों के आने का सिलसिला बना हुआ है। एक छात्र ने बताया कि प्रवेश पत्र पर फोटो गलत लग गई है। इस पर उसे प्रधानाचार्य से संपर्क करने को कहा गया। बुधवार को इंटर के कई छात्रों की चित्रकला की परीक्षा छूट गई। बाद में इन छात्रों ने फोन कर समाधान पूछा। जिस पर हेल्पलाइन से बाद में कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने की बात बताई गई। हेल्पलाइन नंबर 18001805310 व 18001805312 पर संपर्क किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें