Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: 4 lakh 12 thousands students of high school and intermediate have left the board exam so far

UP Board: अब तक 4.12 लाख छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या सोमवार को चार लाख के पार चली गई। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में 412548 छात्र-छात्राओं के अनुपस्थिति की...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 24 Feb 2020 11:10 PM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या सोमवार को चार लाख के पार चली गई। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में 412548 छात्र-छात्राओं के अनुपस्थिति की सूचना मिली है। कुल 183 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। जबकि, 77 लोगों के खिलाफ विभिन्न जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल व इंटर की भाषा जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत वादन एवं इंटर अर्थशास्त्र, वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए), नागरिक शास्त्र एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। हाईस्कूल के 970 और इंटर के 4398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पिछले साल कुल 6,02,423 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी।

गणित की परीक्षा कल, सतर्कता बरतने के निर्देश
मंगलवार को 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा है। इसके लिए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली में ही इंटर के व्यावसायिक विषयों और दूसरी पाली में इंटर कम्प्यूटर और कृषि विषयों का पेपर है।

जिले में सात हजार छात्र-छात्राएं अनुपस्थित
जिले में 7077 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की सूचना के मुताबिक दूसरी पाली में हाईस्कूल में 13 बालिका जबकि इंटर में 6929 (5435 छात्र व 1494 छात्राएं) अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल में 109 (70 छात्र व 39 छात्राएं) जबकि इंटर में 26 (9 छात्र व 17 छात्राएं) गैरहाजिर रहे। इस प्रकार कुल 7077 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें