Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board : 33000 students applied for upmsp up board 10th 12th improvement and compartment exam

यूपी बोर्ड : इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 33000 छात्रों ने किया आवेदन

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा ( इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट ) के लिए 33344 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। एक विषय में फेल इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष से पहली बार...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 22 Aug 2020 11:44 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा ( इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट ) के लिए 33344 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। एक विषय में फेल इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष से पहली बार कम्पार्टमेंट की सुविधा शुरू की गई है। 27 जून को घोषित परिणाम में 12वीं के 35017 छात्र-छात्राएं एक विषय में असफल थे। इनमें से 17505 ने ही कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं हाईस्कूल के 15839 छात्र-छात्राओं ने इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन किया है।

इसकी परीक्षा तिथि अभी तय नहीं है और कोरोना को देखते हुए इसमें समय लग सकता है। 10वीं के आंतरिक मूल्यांकन और 12वीं के प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख की सूचना भी बाद में दी जाएगी। हाईस्कूल में एक विषय में 327663 परीक्षार्थी फेल हैं जबकि 771 बच्चे दो विषयों में फेल है। हाईस्कूल में एक विषय में फेल अभ्यर्थी इम्प्रूवमेंट और दो विषय में फेल परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन करते हैं। दो में से एक विषय में कम्पार्टमेंट देकर पास होने पर ही 10वीं के छात्रों को पास का प्रमाणपत्र जारी होता है। 

एक विषय में फेल अभ्यर्थी को पास कर दिया जाता है इसलिए यह उनकी इच्छा पर है कि इम्प्रूवमेंट की परीक्षा दें या नहीं। हालांकि इसके बावजूद हाईस्कूल के 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन किया है। यूपी बोर्ड ने 5 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें