Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 3 57 lakh students eligible for hrd ministry scholarship but 11460 students will get it

यूपी बोर्ड के 3.57 लाख छात्र स्कॉलरशिप के योग्य, लेकिन 11460 को ही मिलेगी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सालाना 10 हजार छात्रवृत्ति के लिए यूपी बोर्ड के 357429 छात्र-छात्राएं योग्य हैं। चूंकि 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 परसेंटाइल से पास करने वाले 11460 मेधावियों को ही...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 25 July 2020 11:24 AM
share Share

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सालाना 10 हजार छात्रवृत्ति के लिए यूपी बोर्ड के 357429 छात्र-छात्राएं योग्य हैं। चूंकि 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 परसेंटाइल से पास करने वाले 11460 मेधावियों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी इसलिए समझदारी इसी में है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर लें। 

बोर्ड की ओर से निर्धारित कटऑफ के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 334, 313 व 304 अंक पाने वाले ऐसे अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिए नियमित पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो। शर्त यह है कि उनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम हो। विज्ञान वर्ग में 334 या अधिक अंक पाने वाले मेधावियों की संख्या 211611, वाणिज्य वर्ग में 313 या अधिक नंबर पाने वालों की संख्या 12330 जबकि कला वर्ग में 304 या इससे अधिक नंबर 133588 मेधावियों को हासिल हुए हैं। ये छात्र ही एमएचआरडी की वेबसाइट  www.scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। विज्ञान, वाणिज्य व मानविकी वर्ग में क्रमश: 3:2:1 के अनुपात से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें