Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: 3 27 lakh high school candidates fail in one subject they can give improvement exam

UP Board: हाईस्कूल के 3.27 लाख परीक्षार्थी एक विषय में फेल, दे सकते हैं इम्प्रूवमेंट परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3024480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2772656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 2309802 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल हुए 2772656...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजSat, 27 June 2020 08:45 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3024480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2772656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 2309802 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल हुए 2772656 परीक्षार्थियों में से 327663 परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं क्योंकि ये सभी विद्यार्थी किसी एक विषय में फेल हो गए हैं। जबकि 711 परीक्षार्थियों को पास होने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा।

इंप्रूवमेन्ट वाले किसी एक तो कंपार्टमेन्ट वाले दो विषय में फेल हो गए हैं। इस वर्ष ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। पिछले वर्ष 16.27 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य थे तो इस वर्ष 14.19 प्रतिशत ही इंप्रूवमेंट के योग्य पाए गए हैं। इंप्रूवमेंट के योग्य पाए गए सर्वाधिक 15.49 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर बरेली क्षेत्रीय कार्यालय है, जहां के 14.27 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट के योग्य हैं तो वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के 14.17, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के 13.90 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के 12.03 प्रतिशत परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट को योग्य पाए गए हैं।

दो विषयों में फेल होने वाले कुल 711 परीक्षार्थियों में से भी सबसे ज्यादा 327 परीक्षार्थी वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 152, गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के 108, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के 86 और बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के 38 परीक्षार्थियों को पास होने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। 

इस वर्ष हाईस्कूल के 421170 यानी 18.23 प्रतिशत परीक्षार्थी क्रेडिट के योग्य रहे। गत वर्ष की तुलना में क्रेडिट के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले वर्ष 505544  परीक्षार्थी क्रेडिट के लिए अर्ह थे, जो परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों का 22.24  प्रतिशत था।

यहां देखें हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें