UP BOARD 2023: हाईस्कूल विज्ञान के पेपर में सिलेबस के बाहर से पूछे गए थे प्रश्न
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई। पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में विज्ञान विषय का पेपर देखकर छात्र चकरा गए। प्रश्नपत्र में अधिकांश प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे गए
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई। पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में विज्ञान विषय का पेपर देखकर छात्र चकरा गए। प्रश्नपत्र में अधिकांश प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे गए थे। परीक्षार्थियों कि माने तो पेपर काफी कठिन था। वहीं दूसरी शिफ्ट में इंटर की गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा थी। दोनों पारियों में 1296 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पाली सुबह 8 से 11:15 बजे हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं दूसरी पारी में केवल इंटरमीडिएट गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा हुई।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सुबह से ही छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को लेकर परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 32317 पंजिकृत छात्र - छात्राओं के मुकाबले 30680 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। 1637 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
वही इंटरमीडिएट पेपर में 12691 छात्र-छात्राएं पंजीकृति है। जिसमें से 12032 उपस्थित तो 659 अनुपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे इंटरमीडिएट के गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोई नकल नहीं पकड़ी गई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सीसीटीवी की निगरानी में छात्रों ने परीक्षा दी।
सीबीएसई हाईस्कूल इंग्लिश विषय की परीक्षा का पेपर रहा आसान
वैसे तो सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो गई थी, लेकिन मुख्य परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई। सोमवार को जनपद के सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल इंग्लिश विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 6 हजार छात्रों ने परीक्षा दी।
सोमवार को सिटी कोऑर्डिनेटर अनीता दत्ता ने बताया कि 24 फरवरी को सीबीएसई इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया था। वही सोमवार को हाई स्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया।
जहां एक तरफ यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा में छात्र छात्राओं को पेपर में निराशा हाथ लगी तो वही सीबीएसई हाईस्कूल इंग्लिश विषय की परीक्षा का पेपर आसान रहा। पेपर देकर छात्रों के चेहरे खिल उठे थे। छात्रों के मुताबिक अधिकांश प्रश्न सिलेबस से ही आए थे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने तैयारी की थी उसी के अनुरूप सिलेबस से पेपर में प्रश्न आने से हम खुश हैं बहुत अच्छा पेपर गया है लगभग 90% तक भी बच्चों के सही जवाब लिखे हैं।
जिला सिटी कोऑर्डिनेटर अनीता दत्ता ने बताया गया परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित कराई जा रही है। सभी छात्र छात्राओं को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई भी नकल करता नहीं पकड़ा गया। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।