UP Board 2022: केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, छात्रों को दिए गए एडमिट कार्ड
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी पहुंच चुकी हैं। साथ ही स्कूलों में...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी पहुंच चुकी हैं।
साथ ही स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की ऑनलाइन टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है। सोमवार को सभी विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश पत्र का वितरण किया गया।
प्रवेश पत्र लेने के लिए छात्र, छात्रा सुबह ही स्कूलों पर पहुंच गए। हालांकि अभी कुछ प्रवेश पत्र नहीं ले जा पाए हैं, उन्हें 22 और 23 को दिया जाएगा।
डीएम ने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते हुए सारी तैयारियों को देख लें।
डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच कुल 96 केन्द्रों पर होगी। इसमें 53064 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए तीन जोनल और 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
इसके अलावा 96 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी, सभी कैमरे ऑनलाइन कराए गए हैं । जिससे परीक्षा की निगरानी सभी स्तर से कराई जा सके। सभी विद्यालयों में सोमवार को प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया।
परीक्षा केन्द्रों पर तैयारियां लगभग पूरी
सरकार द्वारा नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर जारी किए गए गाइड लाइन को पूरा करने में इस बार केन्द्र व्यवस्थापकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। केन्द्रों पर कापियां तथा पेपर पंहुच गए हैं। जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे में हो रही है।
केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा परीक्षा की तैयारियों में सीसीटीवी कैमरे, लाइव मानीटरिंग के संसाधन, जेनरेटर, कम्प्यूटर, प्रिंटर, डबल लॉक आलमारी आदि की व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया है। पार्वती कन्या इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि परीक्षार्थियों में प्रवेश-पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर गाइड लाइन के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है। मानक के अनुसार सीटिंग प्लान बनाने को लेकर माथापच्ची की जा रही है। परीक्षा में तैनात किए गए शिक्षकों के पहचान-पत्र बनवाए जा रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी
आदर्श इंटर कालेज उमरिया बाजार के प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा केंद्र पर साफ सफाई आदि के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को बैठने के समुचित इंतजाम किए गए है। कहा कि प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थियों को 22 मार्च को बुलाया गया है।
सोमवार को 18 छात्रों को प्रवेश पत्र दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में आंशिक रूप से प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका केंद्र पर पहुंची है। इस बार हाई स्कूल व इंटर के प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका पांच चक्रों में पहुंचेंगी। अभी तक हाई स्कूल के लिए हिंदी व गृह विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र पहुंचे हैं। जबकि इंटर में सामान्य हिंदी व हिंदी के प्रश्नपत्र प्राप्त हुए हैं। केंद्र पर विभिन्न विद्यालयों से हाई स्कूल के 482 तथा इंटर 374 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
छात्रों को दिए गए प्रवेश पत्र
बेलहर क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज कुसुरू खुर्द यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। केंद्र व्यवस्थापक सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के सभी कक्षों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। उससे हर स्तर से निगरानी हो रही है। सोमवार को छात्रों को प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। जो छात्र छूटे हैं उन्हें अगले दो दिन में दे दिया जाएगा।
तैयारियां पूरी
सेमरियावां ब्लॉक के सभी परीक्षा केन्द्र पर 80 प्रतिशत तक उत्तर पुस्तिका पहुंच गई है। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रश्नपत्र पांच चरण में भेजने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र प्रभारियों ने बताया कि पहले चरण के दो-दो प्रश्न पत्र भेज दिया गया है। इसके अलावा सभी जरूरी अभिलेख भी तैयार हैं। परीक्षा की तैयारियों में कोई कमी नही है।
चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था में सम्पन्न होगी बोर्ड परीक्षा
वेणी माधव गोपी नाथ इंटर कालेज बखिरा पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी की जा चुकी है। सोमवार को कालेज पर छात्रों को प्रवेश पत्र दिया गया। बोर्ड परीक्षा 13 कमरा व दो हाल में सम्पन्न होगी। कमरों की साफ सफाई व बेंच लगाने का काम पूरा हो चुका है। केन्द्र व्यवस्थापक राजकपूर तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल में 449 तथा इंण्टर में 361 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका पहुंच गई है। जिसे डबल लाकर में रखा गया है।
परीक्षा केन्द्रों के बगल बंद रहेंगी फोटो कॉपी की दुकानें
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में सभी फोटो कॉपी की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस बाबत डीएम ने सभी को सख्त निर्देश दिया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद दुकान खुल सकेंगी। केन्द्रों पर लगाए गए पुलिस कर्मियों को इस बाबत निर्देशित किया गया है कि यदि कहीं भी कोई दुकान खुली हो तो तत्काल उसे बंद कराएं। छात्रों का गेट पर सघन जांच कराया जाएगा। बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।