Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 2021 high school and intermediate marks improvement examinations from today helpline released

यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार की परीक्षाएं आज से, हेल्पलाइन जारी

UP Board 2021 high school and intermediate marks improvement examinations : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर, सोशल मीडिया आईडी...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 18 Sep 2021 12:06 AM
share Share
Follow Us on

UP Board 2021 high school and intermediate marks improvement examinations : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर, सोशल मीडिया आईडी आदि जारी की है जहां गड़बड़ियों की शिकायत की जा सकेगी।

यहां करें गड़बड़ियों की शिकायत

व्हाट्सएप- 9454457561

हेल्पलाइन नम्बर- 18001805310, 18001805312

ई मेल आईडी- anksudharup@gmail.com

ट्विटर- AnksudharB

फेसबुक- anksudharupboard

590 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए प्रदेश में

बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के लिए प्रदेश में 590 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 213 राजकीय, 373 एडेड व चार वित्तविहीन स्कूल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं। जिले व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने दी है। इस परीक्षा में 79286 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर, सोशल मीडिया आईडी आदि जारी की है, जहां गड़बड़ियों की शिकायत की जा सकेगी।

परीक्षा को लेकर कड़ी तैयारियां-

- 302 सीसीटीवी व 4151 वायस रिकार्डर लगाए जाएंगे।

- नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों रहेंगे एसटीएफ की निगरानी में।

-5942 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगी।

गोण्डा के दो केन्द्र संवेदनशील।

सबसे ज्यादा 21 परीक्षा केन्द्र जनपद जौनपुर में।

सबसे ज्यादा 3797 परीक्षार्थी सीतापुर में पंजीकृत व सबसे कम 152 परीक्षार्थी महोबा में पंजीकृत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें