Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board 2020: Inter home science will have only 20 number of long answer questions

UP board 2020: इंटर गृह विज्ञान में सिर्फ 20 नंबर के होंगे दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

इंटर गृह विज्ञान की परीक्षा 22 फरवरी 2020 को होगी। बोर्ड के विशेषज्ञ जो पेपर तैयार कर रहे हैं उसमें 70 अंकों की लिखित परीक्षा में एक-एक अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। एक-एक अंक के ही 10 अति लघु...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज | Sun, 20 Oct 2019 11:49 AM
share Share
Follow Us on

इंटर गृह विज्ञान की परीक्षा 22 फरवरी 2020 को होगी। बोर्ड के विशेषज्ञ जो पेपर तैयार कर रहे हैं उसमें 70 अंकों की लिखित परीक्षा में एक-एक अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। एक-एक अंक के ही 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जिनका जवाब 25 शब्दों में लिखना होगा। दो-दो नंबर के 10 लघु उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब 50 शब्दों में देना है।

पांच-पांच नंबर के चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर 100 शब्दों में लिखना है। पेपर में 30 फीसदी प्रश्न सरल और 50 प्रतिशत सामान्य स्तर के होंगे। थोड़ी सी सजगता के साथ पाठ्यक्रम के अध्ययन से 80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए जा सकते हैं। 20 फीसदी प्रश्न कठिन होंगे जो मेधावी परीक्षार्थी हल कर सकते हैं।

2019 की बोर्ड परीक्षा में गृह विज्ञान विषय के लिए 338040 छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें से 322529 परीक्षा में सम्मिलित हुईं और उनमें से 268096 (83.12 प्रतिशत) छात्राएं पास हुईं।

UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा में संस्कृत में मिलते हैं गणित की तरह पूरे नंबर, हिन्दी में भी लाभ, यूं करें तैयारी

1. गृह विज्ञान पाठ्यक्रम की तैयारी करते समय गृह विज्ञान, परिवार कल्याण और स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 2.बेहतर होगा की पूरा अध्याय पढ़ा जाए जिससे दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के साथ ही छोटे-छोटे प्रश्न की तैयारी अपनेआप हो जाती है। 3.पाठ्यक्रम का पूरा ज्ञान प्रैक्टिकल में भी सहयोग देगा। 4.गृह विज्ञान से सेंबंधित प्रश्नों के उत्तर देते समय चित्र बनाना न भूले। चित्र से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है। 5.पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट मिलते हैं इसलिए शांत मन से पूरा प्रश्नपत्र अच्छे से पढ़ें। जिन प्रश्नों का उततर अच्छे से आता है उन्हें पहले हल करें। 6.प्रश्न में जितना पूछा जाए उतना ही जवाब लिखें ताकि शब्दसीमा के अंदर पूरा पेपर हल किया जा सके 7.गृह विज्ञान विषय घर-परिवार, खान-पान से संबंधित है जो व्यवहारिक है। इसलिए इनसे जुड़े प्रश्न गृह कार्यों में निपुण छात्राएं हल कर लेंगी 8.पांच साल के प्रश्नपत्र को तीन घंटे में हल करने का अभ्यास करें। पिछले सालों के पेपर में जो सवाल बार-बार पूछे गए हों उन्हें अधिक ध्यान से पढ़ें। 9.अति लघु व बहुविकल्पीय प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयार करें ये प्रश्न पूरे अंक दिलाते हैं।

 

करें तैयारी ’ 22 फरवरी को होगी इंटर होम साइंस की परीक्षा ’ दो-दो नंबर के 10 लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे

गृह विज्ञान विषय की पढ़ाई करके छात्राएं निपुण गृहणी बनने के साथ ही खुद का व्यवसाय खोल कसती हैं। इसलिए गृह विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम अत्यंत रोचक है जो न केवल शरीर, घर एवं पर्यावरण से अवगत कराता है बल्कि छात्राओं को स्वावलम्बी भी बनाता है। थोड़ी सी सजगता और निपुणता से छात्राएं अधिक अंक हासिल कर सकती हैं। अन्य विषयों की तरह इसे भी रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ना चाहिए।

-जीनत सुल्ताना, प्रवक्ता गृह विज्ञान किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें