Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 2020 : Evaluation of 10th and 12th class exam copies started in red zone from 19 May

UP Board 2020 : रेड जोन में 10वीं, 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मई से

उत्तर प्रदेश के रेड जोन में भी 19 मई से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। कंटेनमेंट जोन स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन स्थगित रहेगा और इस इलाके से परीक्षकों को भी नहीं...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊ।Sat, 16 May 2020 07:03 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के रेड जोन में भी 19 मई से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। कंटेनमेंट जोन स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन स्थगित रहेगा और इस इलाके से परीक्षकों को भी नहीं बुलाया जा सकेगा। इससे पहले ग्रीन जोन में 5 मई और ऑरेंज जोन में 12 मई से मूल्यांकन शुरू हुआ था। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। 

इन रेड जोन जिलों में 19 मई से शुरू होगा मूल्यांकन- आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फर नगर, रामपुर, मथुरा और बरेली। ग्रीन जोन के 20 और ऑरेंज जोन के 36 जिलों में कॉपियां जांचने का काम शुरू हो चुका है। 

नतीजे जून के आखिर में आने की उम्मीद
यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम कई जिलों में तेजी से चल रहा है। अलग-अलग जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन हो रहा है। कहा जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जून के आखिरी महीने में आने की संभावना है।

छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें