यूपी बोर्ड : कॉमर्स के छात्र 11वीं में अब पढ़ेंगे आउटसोर्सिंग, सीबीएसई की तरह लागू किया गया एनसीईआरटी का कोर्स
यूपी बोर्ड में 11वीं के कॉमर्स के छात्र-छात्राएं अब आउटसोर्सिंग भी पढ़ेंगे। बोर्ड ने 2020-21 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11 कॉमर्स में सीबीएसई की तरह एनसीईआरटी का कोर्स लागू किया है। इसके तहत कई नए...
यूपी बोर्ड में 11वीं के कॉमर्स के छात्र-छात्राएं अब आउटसोर्सिंग भी पढ़ेंगे। बोर्ड ने 2020-21 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11 कॉमर्स में सीबीएसई की तरह एनसीईआरटी का कोर्स लागू किया है। इसके तहत कई नए टॉपिक्स जोड़े गए हैं। नए कोर्स की किताबें भी छप चुकी हैं। हालांकि संशोधित कोर्स को शासन से औपचारिक मंजूरी मिलना बाकी है। बोर्ड ने इसका प्रस्ताव पहले ही शासन को भेज रखा है।
इंटर में कॉमर्स वर्ग के दो अनिवार्य विषय व्यापार संगठन एवं पत्र व्यवहार और बहीखाता व लेखाशास्त्र हैं। व्यवसाय अध्ययन में सार्वजनिक क्षेत्र की बदलती भूमिका, भूमंडलीय उपक्रम, बीमा व्यवसाय एवं भंडारण, आउटसोर्सिंग पढ़ाया जाएगा। जबकि ऑनलाइन लेनदेन को और विस्तार दिया गया है।
व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं व्यावसायिक नैतिकता, व्यावसायिक वित्त के स्रोत अध्याय में अंतर्राष्ट्रीय वित्त के अलावा लघु व्यवसाय को विस्तार से पढ़ाया जाएगा। वहीं, बहीखाता विषय में लेखांकन मानक, वस्तु एवं सेवाकर और लेखांकन में कम्प्यूटर का विस्तृत अध्ययन करेंगे।
इनका कहना है
कक्षा 11 कॉमर्स में नए कोर्स में कई नए अध्याय जोड़े गए हैं जो वर्तमान में महत्वपूर्ण हैं। बच्चों को लेखांकन समीकरण एवं लेखा प्रणाली भी एक अलग-अलग अध्याय के रूप में विस्तार से पढ़ने एवं समझने का अवसर मिलेगा।
धीरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता वाणिज्य केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज
75 हजार से अधिक परीक्षार्थी थे पंजीकृत
2020 की इंटर बोर्ड परीक्षा में बहीखाता तथा लेखाशास्त्र में पंजीकृत 75,212 छात्र-छात्राओं में से 72,271 सम्मिलित हुए और इनमें से 62,363 (86.29 प्रतिशत) पास हुए। इसी प्रकार व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार में पंजीकृत 75,605 में से 72,636 शामिल हुए और उनमें से 65,715 (90.47 फीसदी) सफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।