Hindi Newsकरियर न्यूज़up board 2020 : 2 5 times examination fees increased check uttar pradesh high school inter new fees structure

यूपी बोर्ड : ढाई गुना तक बढ़ाई 10वीं-12वीं की परीक्षा फीस

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस ढाई गुना तक बढ़ा दी है। फीसवृद्धि का आदेश सचिव नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट संस्थागत (रेगुलर) छात्र पहले क्रमश: 200...

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराजThu, 11 July 2019 08:52 AM
share Share

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस ढाई गुना तक बढ़ा दी है। फीसवृद्धि का आदेश सचिव नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट संस्थागत (रेगुलर) छात्र पहले क्रमश: 200 व 220 रुपये फीस देते थे लेकिन 2020 की परीक्षा के लिए उन्हें अब क्रमश: 500 व 600 रुपये देने होंगे। 

हाईस्कूल व इंटर व्यक्तिगत (प्राइवेट) छात्र पहले क्रमश: 300 व 400 रुपये फीस देते थे लेकिन अब उन्हें क्रमश: 700 व 800 रुपये देना होगा। 10वीं-12वीं के अतिरिक्त विषय की परीक्षा फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पूर्व की तरह 200 रुपये ही ली जाएगी। इससे पहले 2016 में परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई थी।

जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने पिछले साल अगस्त में प्रस्ताव भेजा था। सीबीएसई और सीआईएससीई समेत पांच बोर्ड की एग्जाम फीस से तुलना करने के बाद यूपी बोर्ड ने फीसवृद्धि का प्रस्ताव भेजा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें