UP Board 12th Result 2021 : यूपी बोर्ड 12वीं पास ध्यान दें- इंटर के बाद इन फर्जी विश्वविद्यालयों में न लें एडमिशन
यूपी बोर्ड इंटर के नतीजे जारी हो गए हैं। अब इंटर पास करने के बाद लाखों विद्यार्थी विश्वविद्यालयों का रुख करेंगे। लेकिन हायर एजुकेशन में एडमिशन लेने की इस रेस में कई बार स्टूडेंट बेहद गलत कदम उठा लेते...
यूपी बोर्ड इंटर के नतीजे जारी हो गए हैं। अब इंटर पास करने के बाद लाखों विद्यार्थी विश्वविद्यालयों का रुख करेंगे। लेकिन हायर एजुकेशन में एडमिशन लेने की इस रेस में कई बार स्टूडेंट बेहद गलत कदम उठा लेते हैं। इन गलत कदमों में से एक है गलत कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला ले लेना।
बहुत से विद्यार्थी बिना किसी जानकारी के किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लेते हैं और जिंदगी भर उसका खामियाजा भुगतते हैं। तो किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की वेबसाइट पर जाकर उसकी मान्यता के बारे में जानकारी जरूरी जुटा लें। इस क्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पिछले साल अक्टूबर माह में 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की थी। 24 में से 8 उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी यहां दाखिला न लें।
यूपी की फर्जी यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट
1. वारणसेय संस्कृत विवि, वाराणसी, उत्तर प्रदेश / जगतपुरी
2. महिला ग्राम विद्यापीठ / विवि (वीमेंस यूनिवर्सिटी), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
3. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश
7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोएडा, उत्तर प्रदेश
देश के अन्य फर्जी विश्वविद्यालय
9. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
10. वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
11. एडीआर सेंट्रिक जूरीडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
12. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
13. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, संजय एंक्लेव, नई दिल्ली
14. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहिणी, दिल्ली
15. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम, कर्नाटक
16. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम्, केरल
17. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
18. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, चौरंगी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
19. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेसिन एंड रिसर्च, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
20. नव भारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला, ओडिशा
21. नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरगंज, ओडिशा
22. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी
23. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
24. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।