UP Board 12th Result 2020 : सबसे अच्छा रिजल्ट देने में महोबा व शामली जिलों का दबदबा, देखें यूपी के टॉप-10 जिले
UP Board 12th Result 2020 : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (class 12) परीक्षा 2020 के रिजल्ट में महोबा और शामली जिलों ने परचम लहराया है। यहां राज्यभर के 75 जिलों में सबसे अधिका सफलता प्रतिशत देखने को मिला।...
UP Board 12th Result 2020 : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (class 12) परीक्षा 2020 के रिजल्ट में महोबा और शामली जिलों ने परचम लहराया है। यहां राज्यभर के 75 जिलों में सबसे अधिका सफलता प्रतिशत देखने को मिला। यूपी बोर्ड की ओर से जारी आंकडों के अनुसार, महोबा में कुल 9731 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 9281 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इन छात्रों में से 8282 छात्रों यानी कुल 89.24 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई जो कि राज्य में सबसे अधिक है।
वहीं सफलता के मामले में शामली जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। यहां 11298 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 9446 छात्रों को सफलता हासिल हुई यानी कुल 88.03 फीसदी छात्रों को सफलता मिली।
महोबा और शामली समेत टॉप-10 जिले और उनका सफलता प्रतिशत-
1- महोबा - 89.24 %
2- शामली - 88.03 %
3- अमरोहा - 87.32%
4- फतेहपुर - 86.59%
5- बस्ती - 86.52%
6- कानपुर नगर - 86.10%
7- मेरठ - 85.86 %
8- हापुड़ - 85.60 %
9- चित्रकूट - 85.52%
10- ललितपुर - 85.05%
देखें यूपी के सभी जिलों का हाल- UP BOARD DIST WISE INTER RESULT 2020 PERFORMANCE
यहां चेक करें 10वीं, 12वीं का रिजल्ट सिर्फ रोल नंबर से-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।