UP Board 12th Result: तनु तोमर ने किया इंटरमीडिएट टॉप, देखें टॉप10 छात्रों की पूरी लिस्ट
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत...
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं।
2018 में हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।
आइये देखते हैं इंटरमीडिएट के टॉपरों की लिस्ट-
यूपी इंटरमीडिएट टॉप 10 छात्र-
1-तनु तोमर 97.80% (बड़ौत बागपत)
2-भाग्य श्री उपाध्या 95.20% (गोंडा)
3-आकांक्षा शुक्ला 94.80% (प्रयागराज)
4-युवराज 94.60% (बड़ौत- बागपत)
5-दीक्षा 93.80% (फतेहपुर)
5-श्वेता सिंह 93.80%(मऊ)
6-अंकिता कुमारी 93.40% (लखनऊ)
6-ऋषि राज भार्गव 93.40% (बाराबंकी)
7-स्वाति सिंह 93.20% (गाजीपुर)
8-प्रशांत कुमार 92.80% (मुरादबाद)
8-दृष्टि 92.80% (इटावा)
8-आकांक्षा सिंह 92.80% (आजमगढ़)
9-अतिथि कुमार 92.60% (लखनऊ)
10-शिवांगी पांडेय 92.20% (अमेठी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।