Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 12th Date Sheet 2020: check UP Board Intermediate time table 2020 up board inter Class 12th 2020 Exam Dates

UP Board 12th Date Sheet 2020: देखें यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट

UP Board 12th Inter Exam Date Sheet 2020: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 ) में इस बार 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें 14,65,844 लड़के हैं और 11,20,403...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2019 05:50 PM
share Share

UP Board 12th Inter Exam Date Sheet 2020: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 ) में इस बार 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें 14,65,844 लड़के हैं और 11,20,403 लड़कियां हैं। अगर 10वीं के स्टूडेंट्स को भी मिला लिया जाए तो कुल 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा बैठेंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल ( UP Board 10th Exam 2020 ) एवं इंटर परीक्षा ( UP Board 12th Exam 2020 ) प्रदेश में 7786 केंद्रों पर होगी। इस बार आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा पर सरकार लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बजट से माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसरों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए डेस्क स्लिप से लेकर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र तक का इंतजाम करना है। बोर्ड परीक्षा के बजट में सर्वाधिक खर्च विभिन्न विषयों के पेपर बनवाना, उनका मॉडरेशन, छपवाना और जिलों तक पहुंचाना होता है। प्रश्नपत्र कई सेट में बनवाए जाते हैं ताकि लीक होने पर परीक्षा संपन्न कराई जा सके। पेपर का पूरा काम अतिगोपनीय होता है जिसकी जानकारी बोर्ड सचिव के अलावा किसी को नहीं होती। छात्र-छात्राओं की करोड़ों कॉपियां जांचने के लिए तकरीबन डेढ़ लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगती है। इसमें 15 करोड़ के आसपास खर्च आता है

यहां देखें यूपी बोर्ड 12वीं डेटशीट ( UP Board 12th Exam Dates 2020 )

up board datesheet 2020

 

up board datesheet 2020

up board datesheet 2020

up board datesheet 2020

up board datesheet 2020

up board datesheet 2020

2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न जिलों में बुधवार से भेजी जाएंगी। गवर्नमेंट प्रेस सूत्रों के अनुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 10 जिलों में सिली हुई कॉपियां भिजवाने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक जिलों का नाम फाइनल नहीं हो सका है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें