UP Inter Result 2024: देखें डिस्ट्रिक्ट वाइज रिजल्ट, अमरोहा है पहले स्थान पर
UP Board 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस साल अमरोहा शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है। आइए जानते हैं, कैसे रहे नतीजे।
UP board 12 result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे यूपी कक्षा 12 इंटर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नतीजे सीधे upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। यूपी कक्षा 10 और 12 के नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई। यूपीएमएसपी के अध्यक्ष और सचिव ने रिजल्ट की घोषणा की थी। इस साल इंटर में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.60 प्रतिशत छात्र - छात्राओं ने परीक्षा पास की है और सीतापुर के शुभम वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं टॉप 10 में इस साल 408 स्टूडेंट्स का नाम मेरिट लिस्ट में हैं। इस साल अमरोहा जिला के छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा। इंटर में इस साल 91.27% छात्रों ने सफलता हासिल की है। यहां देखें डिस्ट्रिक्ट वाइज पास प्रतिशत।
जिला प्रतिशत
अमरोहा - 91.27%
महोबा - 90.51%
लखनऊ - 90.49%
सिद्धार्थनगर - 90.28%
हमीरपुर- 89.83%
सोनभद्र - 89.59%
फतेहपुर - 89.59%
चित्रकूट - 89.15%
अम्बेडकरनगर - 88.70%
महाराजगंज- 88.67%
इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे जिसमें हाईस्कूल के 1,84,986 और इंटर के 1,39,022 थे। यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और इंटर में 25,77,997 हैं। पिछले साल यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए जारी किया गया था। देखा जाए तो इस बार रिजल्ट की घोषणा पिछले साल की तुलना में 5 दिन पहले कर दी गई है।
रिजल्ट जारी करने से पहले यूपीएमएसपी ने इस बात का ध्यान रखा था कि कोई गलती न हो। रिजल्ट से पहले सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया था। बोर्ड ने स्टेट व जिला टॉपरों की कॉपियां फिर से चेक करने के आदेश भी दिए थे और सभी डाटा मंगवाकर अंकों का मिलान किया गया था। परिणाम में कोई त्रुटि न हो, ऐसे में पूरी ऐहतियात बरती गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।