UP board results 2024 आज: यूपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं का रिजल्ट देखें, लाइव हिन्दुस्तान पर लेटेस्ट अपडेट
UP Board result latest updates : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है। यूपी बोर्ड रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in के जरिए चेक कर सकते हैं।
UP board results 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किया गया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा। पास प्रतिशत, लड़के व लड़कियों का पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम व उनका इंटरव्यू, जिलेवार रिजल्ट समेत तमाम जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। यहीं नहीं रिजल्ट के बाद इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिलेगी। नीचे दिए गए लिंक पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर चेक करें रिजल्ट
यूपी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट यहां मिलेगा, आप नीचे दो लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद 10वीं वाले, 10वीं के लिंक पर और 12वीं वाले 12वीं के लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर लें। विद्यार्थी रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट घोषित होते ही आपके एसएमएस अलर्ट भी आए तो उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिजल्ट आने पर आपके पास एसएमएस आएगा।
इस साल पिछले साल से भी पहले जारी किए जा रहे हैं रिजल्ट
इस साल पिछले साल से भी पहले नतीजे जारी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल कम समय पर रिजल्ट जारी कर यूपी बोर्ड रिकॉर्ड बना रहा है। सीबीएसई से भी पहले यूपी बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं। पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट और इंटर रिजल्ट साथ में ही घोषित किया जा रहा है। इस बार यूपी बोर्ड इतिहास में सबसे पहले रिजल्ट जारी करेगा और अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगा। जानिए पिछले 5 सालों में कब जारी हुए थे यूपी बोर्ड रिजल्ट
साल यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट
2019 27 अप्रैल
2020 27 जून
2021 31 जुलाई
2022 18 जून
2023 25 अप्रैल
पिछले साल के रिजल्ट की खास बातें
-2023 इंटर और हाईस्कूल की टॉप-10 मेधावियों की सूची में कुल 432 छात्र-छात्राओं को मिला स्थान
-2023 में मेरिट में शामिल 432 मेधावियों में से 230 छात्राएं और 202 छात्र
-2023 में इंटर की मेरिट में स्थान बनाने वाले 253 मेधावियों में 252 विज्ञान वर्ग से, कला वर्ग से केवल एक
-2023 में हाईस्कूल के 179 मेधावियों में 145 और इंटर के 253 में से 220 वित्त विहीन स्कूलों के विद्यार्थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।