UP Board 10th Result: गौतम रघुवंशी ने किया हाई स्कूल में टॉप, देखें पूरी लिस्ट और VIDEO
UP Board 10th 12th Result 2019 Live updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत...
UP Board 10th 12th Result 2019 Live updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं। यहां चेक करें नतीजे
10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019
12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं।
2018 में हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।
यहां देखें टॉप 10 छात्रों के नंबर
1. गौतम रघुवंशी- 583/600- 97.17% (कानपुर)
2. शिवम- 582/600- 97.00% (बाराबंकी)
3. तनुजा विश्वकर्मा- 581/600- 96.83% (बाराबंकी)
4. अपूर्वा वैश्य- 577/600- 96.17% (बांदा)
4. शुभांगी- 577/600- 96.17% (बाराबंकी)
5.शिखा सिंह- 572/600- 95.33% (उन्नाव)
5. निखिल चौरसिया- 572/600- 95.33% (श्रावस्ती)
6.हर्षित सिंह- 570/600- 95.00% (मऊ)
6.ईशा यादव- 570/600- 95.00% (मऊ)
7.गोपाल मौर्या- 569/600- 94.83% (संत कबीर नगर)
8. अनुराग सिंह- 568/600- 94.67% (कानपुर)
8. श्रद्धा सचान- 568/600- 94.67% (कानपुर)
8. गौरा कमार- 568/600- 94.67% (कन्नौज)
9. प्रियांशु गुप्ता- 567/600- 94.50% (कानपुर)
9. दिव्यानी सिंह- 567/600- 94.50% (कानपुर)
9. जैनब- 567/600- 94.50% (इटावा)
10. सुनिधि वसुंधरा- 566/600- 94.33% (रायबरेली)
10. हर्ष खत्री- 566/600- 94.33% (कानपुर)
10. अक्षय कुमार- 566/600- 94.33% (प्रयागराज)
10. प्रज्ञा देवी- 566/600- 94.33% (फतेहपुर)
10. साक्षी जयसवाल- 566/600- 94.33% (अयोध्या)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।