Hindi Newsकरियर न्यूज़up board 10th result 2023 check by roll number at upresults nic in

UPMSP Results 2023 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर से चेक करें

UPMSP Class 10 Result 2023 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इसी के साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में नामांकन करा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 April 2023 03:28 PM
share Share

UPMSP Class 10 Result 2023 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस बार कुल  89.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर की प्रिंयाशी सोनी ने टॉप किया है।  परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in व  www.upresults.nic.in पर जारी किए गए। छात्र यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर सिर्फ रोल नंबर से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक- UP Board 10th Result 2023

रिजल्ट जारी होने के साथ ही साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में नामांकन कराने वाले करीब 31 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 24 अप्रैल को दी गई सूचना के अनुसार, यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में घोषित किए जाएंगे।

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित कराई गई थीं। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 31,16,487 और इंटर में 27,69,258 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी करीब 4 लाख छात्रों ने सख्ती के चलते परीक्षाएं छोड़ दी हैं। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 6 लाख अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परिणाम घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें