Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th Result 2022 : Kiran Kushwaha a Girl of poor family and unable to buy a mobile tops in high school exam

UP Board 10th Result : 'मां मुझे पढ़ने दो, घर के हालात बदल दूंगी'

UPMSP UP Board 10th Result : यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाली किरन कुशवाहा के घर की आर्थिक स्थिति की इतनी खराब थी वह ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल खरीदना भी मुश्किल काम था।

Alakha Ram Singh संवाददाता, कानपुरSat, 18 June 2022 04:44 PM
share Share

UPMSP UP Board 10th Result 2022 Toppers  News : यूपी बोर्ड, हाईस्कूल में कानपुर की किरन कुशवाहा ने 600 में 585 नंबर हासिल किए। वह प्रदेश की टापर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शिवाजी इंटर कालेज अर्रा, कानपुर की छात्रा किरन के पिता संजय कुमार पिकअप चलाते हैं। संजय की पांच बेटियां हैं, जिनमें किरन सबसे छोटी है। मां रूमा देवी हाउस वाइफ हैं। किरन ने कहा कि यह सफलता परिवार, गुरुजनों और ईश्वर की कृपा से मिली है। उनकी मां रूमा देवी ने कहा कि वह बेटी को खूब पढ़ाना चाहती हैं लेकिन आर्थिक हालात ऐसे नहीं हैं।

नौबस्ता, खाड़ेपुर निवासी संजय की पांच बेटियों में तीन की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी किरन है। बेटे नही हैं। किरन की मां रूमा ने कहा- कोरोना के दौरान घर के हालात बिगड़ गए बेटी की फीस भी जमा नही कर पाते थे। उस वक्त स्कूल छुड़वाने का विचार आया। लेकिन तब बेटी ने कहा, माँ मुझे पढ़ने दो। मैं हालात बदल दूंगी। किरन ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है। मुझे आगे पढ़ाई करके देश की गरीबों की सेवा करनी है। उनका जीवन बेहतर हो यह काम करना है। उसने बताया कि कोरोना काल में जब लाकडाउन लगा, परिवार को खाने के लिए भी जूझना पड़ा। प्रिंसिपल दिनेश अवस्थी ने कहा कि किरन पर उन्हें और उनके स्कूल को गर्व है। वह बहुत मेधावी है। उन्हें विश्वास है कि किरन आगे चलकर बड़ा मुकाम हासिल करेगी।

बहन ने मोबाइल खरीद कर दिया तो पढ़ सकी
किरन ने कहा कि कोरोना काल हमारे परिवार के लिए बहुत कठिन था। पापा के पास काम नहीं था। स्कूल ऑनलाइन पढ़ा रहे थे। मेरे पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं था। बड़ी बहन पूजा ने मेरी पढ़ाई के लिए मोबाइल खरीदकर दिया। उससे पढ़ाई की। संजय की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।

इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के करीब 27 लाख बच्चों में टॉप-10 में स्थान बनाने वाले कुल 27 बच्चे हैं जिनमें 19 लड़कियां और 8 लड़के हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रथम स्थान कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हासिल किया है। यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया। लेकिन यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र अपना रिजल्ट यहां लाइव हिन्दुस्तान में भी चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें