up board result 2020 : जेल बंदियों का अच्छा रहा रिजल्ट, हाईस्कूल में 92.47 और इंटर में 84 प्रतिशत पास
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटमीडिएट की परीक्षाओं में जेल बंदियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल परीक्षा में उनका प्रदर्शन 92.47 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 84 प्रतिशत। वर्ष...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटमीडिएट की परीक्षाओं में जेल बंदियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल परीक्षा में उनका प्रदर्शन 92.47 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 84 प्रतिशत।
वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 114 जेल बंदियों ने परीक्षार्थी के रूप में पंजीकरण कराया था। इनमें से 93 परीक्षा में शामिल हुए और 86 परीक्षा में उत्तीर्ण रहे। इस तरह उनका परीक्षाफल 92.47 प्रतिशत रहा। इसमें सबसे ज्यादा 27 बंदी गाजीपुर जेल के हैं। इसके बाद फिरोजाबाद के 20, बरेली के 13, लखनऊ के 10, हरदोई के 9 और मेरठ के 6 बंदी शामिल हैं।
वर्ष 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा में दो महिला बंदियों समेत कुल 97 बंदियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से दोनों महिला बंदियों समेत कुल 63 ने परीक्षा दी और उनका परीक्षाफल 84 प्रतिशत रहा। दोनों महिला बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण रहीं। परीक्षा में सबसे ज्यादा 27 बंदी गाजियाबाद के शामिल हुए। इसके बाद हरदोई के 9, बरेली के 7 और मेरठ के 6 बंदी रहे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ स्थित लोकभवन के मीडिया सेंटर से नतीजों की घोषणा की। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल (श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत) से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। दोनोें कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।