up board 10th result 2020 : हाईस्कूल में लखनऊ टॉपर अलीशा ने जानिए कैसे की पढ़ाई, क्या हैं उनके सपने
हाइस्कूल में लखनऊ टॉपर अलीशा अपनी मम्मी की तरह डॉक्टर बनना चाहती है। अलीशा ने बताया कि 8 घंटे रोजाना की पढ़ाई, लगन और डॉक्टर बनने के सपने उनको ये मकाम दिलाया है। अलीशा ने अपने सपने को पूरा करने की...
हाइस्कूल में लखनऊ टॉपर अलीशा अपनी मम्मी की तरह डॉक्टर बनना चाहती है। अलीशा ने बताया कि 8 घंटे रोजाना की पढ़ाई, लगन और डॉक्टर बनने के सपने उनको ये मकाम दिलाया है। अलीशा ने अपने सपने को पूरा करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
अलीशा के पिता एक निजी तकनीकी संस्थान में शिक्षक है, जबकि मा आंखों की डॉक्टर। परिवार में एक बड़ी बहन और छोटा भाई है। अलीशा ने बताया कि विज्ञान और मैथ उसके मनपसंद विषय है। अपनी सफलता का श्रेय वो अपने माता पिता और टीचर को देती है।
यूपी बोर्ड के नतीजों में जारी कर दिए गए हैं। लखनऊ शहर में हाईस्कूल दस मेधावियों का दबदबा रहा। हाईस्कूल में अलीशा अंसारी ने शहर में टॉप किया है। वहीं, इंटर में लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम के छात्र केशव ने बाजी मारी है। प्रदेश में केशव भी 9वें स्थान पर रहे हैं।
राजधानी लखनऊ से यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में 45,649 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें, 81.63 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है। वहीं, हाईस्कूल में 51,697 में 89 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।