UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें
UP Board High School Result: यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में नतीजों की घोषणा की। हाई स्कूल में इस बार कुल 83.31 विद्यार्थी पास...
UP Board High School Result: यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में नतीजों की घोषणा की। हाई स्कूल में इस बार कुल 83.31 विद्यार्थी पास हुए हैं। हाई स्कूल में बड़ौत बागपत की रिया जैन पुत्री भारत भूषण ने टॉप किया है। वह श्री राम हाई स्कूल की स्टूडेंट हैं और 96.67 फीसदी मार्क्स प्राप्त किए हैं। हाई स्कूल में दूसरा स्थान अभिमन्यु वर्मा पुत्र रामहित वर्मा को मिला है, लखपेरा बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र अभिमन्यू को 95.83 फीसदी अंक मिले हैं। बराबंकी के ही सदभावना इंटर कॉलेज के छात्र योगेश प्रताप पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह को 95.33 फीसदी अंक मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर रहे। आप लाइव हिन्दुस्तान पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यहां देखें अपना रिजल्ट
2020 की परीक्षा में हाईस्कूल के 3022607 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। 10वीं और 12वीं के कुल 52 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 10 कक्षा के विद्यार्थियों को 15 जुलाई से अंकपत्र मिलने लगेंगे। इस बार 1 जुलाई 2019 को ही परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया था ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारियां विषयवार सुनियोजित तरीके और समय से प्रारंभ कर सकें।
इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया गया। लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा।
नतीजे जारी होने से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। ट्वीट कर कहा- मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।