यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2019 : लड़कियों का पास % लड़कों से 7.32 प्रतिशत अधिक रहा, जानिए कितनी लड़कियां हुईं पास
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार 27 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में 28,39,284 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 15,17,984...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार 27 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में 28,39,284 परीक्षार्थी पास हुए।
इनमें 15,17,984 लड़के, जबकि 11,63,735 लड़कियां पास हुई हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में लड़कियों का पास % लड़कों के मुकाबले अधिक रहा है। इस परीक्षा में 76.66% लड़के पास हुए, जबकि 83.98 लड़कियां पास हुई हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकालब 7.32% अधिक रहा। शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस साल 31,92587 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी। इस साल 10वीं में 80.07% बच्चे पास हुए हैं।
बोर्ड से मिल रहे संकेतों से पहले ही माना जा रहा था कि इस बार परिणाम बच्चों को फील गुड कराने वाले होंगे। दो साल से परीक्षा के दौरान की गई सख्ती के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकता है। मॉडरेशन और ग्रेस नंबर की आड़ में परीक्षार्थियों को जमकर नंबर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर लेकर तैयार रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।