Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th Maths Paper 2020: up board class 10 maths solved question paper found in whatsapp mobile chat

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: मोबाइल व्हाट्सएप चैटिंग में मिले मैथ्स प्रश्न पत्र के हल

यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर हाउट करने की कोशिश करने वाले नकल माफिया पर एसटीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसटीएफ लखनऊ ने बलिया से छह लोगों को उठाया। इनमें एक शिक्षक भी शामिल है। आरोपी...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, बलियाWed, 26 Feb 2020 07:16 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर हाउट करने की कोशिश करने वाले नकल माफिया पर एसटीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसटीएफ लखनऊ ने बलिया से छह लोगों को उठाया। इनमें एक शिक्षक भी शामिल है। आरोपी गणित का पेपर आउट करने की कोशिश में थे। एसटीएफ और पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। 

बलिया में पिछले दो-तीन दिनों से एसटीएफ की टीम पेपर आउट करने वाले गिरोह को पकड़ने की कोशिश में लगी थी। सोमवार रात को सर्विलांस की मदद से एसटीएफ ने गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुरकारी व कुकुरभुक्का और रसड़ा व नगरा क्षेत्र से छह लोगों को उठाया। बताया जा रहा है कि रात में गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में छापेमारी कर टीम ने एक युवक को उठाया। वहीं टीम ने क्षेत्र के ही कुकुरभुक्का गांव से एक शिक्षक समेत दो लोगों को भी पकड़ लिया। 

सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से मंगलवार सुबह होने वाली 10वीं गणित की परीक्षा के हल प्रश्नपत्र बरामद हुआ है। पकड़े गए शिक्षक व युवकों के साथ पुलिस ने रसड़ा, नगरा आदि क्षेत्र में कई जगह छापेमारी की। छापेमारी के  दौरान एसटीएफ ने तीन लोगों को उठाया। इसमें कुछ कोचिंग सेंटर संचालक बताए जा रहा हैं। एसटीएफ इस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर, एसटीएफ ने जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र के साथ डीएस मेमोरियल इंटर कालेज में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। 

अलीगढ- औचक निरीक्षण में पकड़े दो नकलची
तनाव के चलते इंटरनेट पर प्रशासन की रोक मंगलवार को भी जारी रही। इस वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के कई परीक्षा केंद्र ऑनलाइन नहीं हो सके। अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर दो छात्राएं नकल करते हुए पकड़ी हैं, बाद में उन्हें निष्कासित कर दिया गया। सुबह की पारी में मंगलवार को हाईस्कूल में गणित का पेपर हुआ। इसमें सचल दल प्रभारी केसी यादव ने खैर के भगवती देवी इंटर कॉलेज मानपुर खुर्द में मनोरमा को अनुचित सामग्री का इस्तेमाल करते पकड़ा। वहीं बौहरे डोडी सिंह इंटर कॉलेज हुसैनपुर दादों में एडीआईओएस दीप्ति वार्ष्णेय ने छात्रा नीतू को नकल करते हुए पकड़ा। 

फतेहपुर - फतेहपुर में भाई की जगह पेपर देने आया युवक पहुंचा जेल
बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को हाईस्कूल के मैथ पेपर में अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ लिया गया। केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को जेल दिया। प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित की परीक्षा थी। शहर के राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष संख्या एक में कक्ष निरीक्षकों ने परीक्षार्थियों की आईडी और प्रवेश पत्र चेक किए। इस दौरान एक परीक्षार्थी पर शक हुआ तो उसकी बारीकी से जांच पड़ताल की गई। प्रवेश पत्र चेक किया गया तो उसका मिलान परीक्षार्थी से नहीं हुआ। सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि वह राधारमण बद्री प्रसाद इंटर कालेज के परीक्षार्थी गुड्डू पाल पुत्र सीताराम पाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। वह उसका भाई है। व्यवस्थापक ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर आरोपित को उनके सुपुर्द कर दिया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें