Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th Exam: Good marks in Hindi due to understanding of grammar and correct writing

UP Board 10th Exam: व्याकरण की समझ और शुद्ध लेखन से हिन्दी में अच्छे नंबर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 22 फरवरी से किया जाएगा। परीक्षा में हिन्दी का पेपर किस प्रकार का रहेगा और इसमें अच्छे अंक पाने की रणनीति की जानकारी दे रहे हैं हमारे विशेषज्ञ प्रिं

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 8 Feb 2024 10:34 AM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी को हिन्दी के साथ शुरू होगी। विशेषज्ञों के अनुसार हिन्दी के पेपर में व्याकरण की समझ और शुद्ध लेखन परीक्षार्थियों को अच्छे नंबर दिलाने में मददगार होंगे। वैसे तो सभी विषय महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हिन्दी विषय की उपयोगिता यूपी बोर्ड के हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं के लिए सर्वाधिक इसलिए है कि उन्हें अन्य सभी विषयों को हिन्दी भाषा में ही पढ़ना-लिखना है। अत शुद्ध लेखन, आलेख आपके मूल्यांकन का सबसे मजबूत आधार है। आगे मसझिए परीक्षा की रूपरेखा और मार्किंग व्यवस्था।

खास-खास:
● पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न।
● लेखक एवं कवि का जीवन परिचय लिखते समय फ्लो चार्ट का प्रयोग करें। जैसे जन्मतिथि, स्थान, माता-पिता, भाषा शैली, कृतियां, मृत्यु।
● निबंध को प्रस्तावना, विषय विस्तार व उपसंहार जैसे प्रमुख बिन्दुओं में विभाजित कर लेना चाहिए। विचारों की क्रमबद्धता, भाषा शैली, समय एवं शब्द सीमा का ध्यान रखें।
● बहुविकल्पीय 20 प्रश्नों में गद्य व पद्य के पाठ एवं इतिहास से संबंधित प्रश्न, काव्य सौंदर्य के तत्व (रस, छंद, अलंकार), हिंदी व्याकरण (उपसर्ग, प्रत्यय आदि), संस्कृत व्याकरण (संधि, शब्द रूप, धातु रूप) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
● परीक्षा से पहले पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों एवं आदर्श प्रश्नपत्रों को निर्धारित समय के अंदर हल करने का प्रयास करें।

खंड अ बहुविकल्पीय :
हिन्दी गद्य 05 अंक
हिन्दी पद्य 05 अंक
काव्य सौंदर्य के तत्व 03 अंक
हिन्दी व्याकरण 04 अंक
संस्कृत व्याकरण 03 अंक
योग 20 अंक

खंड ब वर्णनात्मक:
● गद्यांश पर आधारित प्रश्न 06
● पद्यांश पर आधारित प्रश्न 06
● संस्कृत गद्यांश का संदर्भ सहित हिन्दी अनुवाद 05
● संस्कृत पद्यांश का संदर्भ सहित हिन्दी अनुवाद 05
● खंडकाव्य से कथानक, चरित्र चित्रण एवं तथ्य आधारित प्रश्न 03
● गद्य खंड के लेखकों का जीवन परिचय व प्रमुख रचना 05
● पद्य खंड के कवियों का जीवन परिचय व प्रमुख रचना 05
● संस्कृत पाठ्यवस्तु से एक श्लोक जो प्रश्नपत्र में न आया हो 02
● संस्कृत पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रश्नों में से किन्हीं दो का संस्कृत में उत्तर 02
● निबंध रचना 07
● पत्र लेखन के लिए 04 अंक

प्रयागराज में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह ने कहा, 'अच्छे नंबर पाने की सबसे बड़ी विशेषता है सुंदर और वर्तनी दोषमुक्त लेखन। गद्य एवं काव्य के अंतर्गत प्रारंभ के पांच लेखकों व कवियों का जीवन परिचय अवश्य याद करें। खंडकाव्य के प्रश्न अपनी भाषा में लिखें। काव्य रचना की व्याख्या के बाद काव्यगत सौंदर्य अवश्य लिखें।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें