UP Board Exam 2022: अगर प्रवेश पत्र पर गलत छप गया है विषय, तो क्या करें विद्यार्थी? जानें एक्सपर्ट्स से जरूरी सवालों के जवाब
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा व्यवस्था, पैटर्न, प्रवेश पत्र से लेकर तमाम बिन्दुओं पर छात्र-छात्राओं के मन में सवाल हैं जिन्हें वे बोर्ड...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा व्यवस्था, पैटर्न, प्रवेश पत्र से लेकर तमाम बिन्दुओं पर छात्र-छात्राओं के मन में सवाल हैं जिन्हें वे बोर्ड मुख्यालय में सुबह आठ से शाम आठ बजे तक संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001305310 व 18001805312 पर पूछ रहे हैं। प्रदेशभर से प्रतिदिन औसतन 250 से अधिक परीक्षार्थी अपनी जिज्ञासा का समाधान पाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। प्रस्तुत है कुछ सर्वाधिक पूछे जा रहे सवाल और उनके जवाब-
प्रश्न-मेरे प्रवेश पत्र पर गलत विषय छप गया है। क्या करें मैम। -अमरेन्द्र सिंह चौहान सीतापुर, शिवम बाराबंकी, सचिन बस्ती, अनुज निषाद प्रयागराज, साहिब अली गोरखपुर
उत्तर-प्रवेश पत्र पर ही सही विषय लिखकर अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर करवाकर और मुहर लगवाकर संशोधन करवा लें। इसके बाद परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को संबोधित एक प्रार्थना पत्र लेकर जाएं, परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल जाएगी।
प्रश्न- बोर्ड ने कोरोना काल में पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की थी। मेरे कई दोस्त कह रहे हैं कि कटौती वाले 30 फीसदी कोर्स से भी सवाल आएंगे। क्या यह सच है। -उत्कर्ष गाजीपुर, सोनू गौड़ महाराजगंज, मनोज विश्वकर्मा गोरखपुर, सनद तिवारी बांदा
उत्तर- ऐसा नहीं है। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। जो 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पढ़ाया गया है, बोर्ड परीक्षा में उसी से सवाल पूछे जाएंगे। कोरोना काल की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए पाठ्यक्रम में जो 30 प्रतिशत की कटौती हुई थी उसमें से प्रश्न नहीं रहेंगे।
प्रश्न-हाईस्कूल-इंटर अंग्रेजी व इंटर कॉमर्स में नए-पुराने पाठ्यक्रम की अलग-अलग परीक्षा हो रही है। कुछ समझ नहीं आ रहा, कृपया स्पष्ट करें। -राजन प्रजापति आजमगढ़, शिव कुमार मौर्य सुल्तानपुर, अंशुल यादव कासगंज
उत्तर-वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों को कोरोना की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर 2022 की परीक्षा में भी सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है। 2021 के बच्चों ने 10वीं-12वीं की अंग्रेजी और इंटर कॉमर्स पुराने पाठ्यक्रम से पढ़ा था। जबकि 2022 के परीक्षार्थियों ने एनसीईआरटी के नए कोर्स के आधार पर पढ़ाई की है। इसलिए चिंता करने की बात नहीं है। जिस बच्चे ने जो कोर्स पढ़ा है (नया या पुराना) उसे उसी के आधार पर परीक्षा देनी है।
प्रश्न- क्या इस बार ओएमआर शीट पर बोर्ड की परीक्षा होगी? -राहुल महाराजगंज, तुषार मुजफ्फरनगर, प्रियल फिरोजाबाद, अनुज फैजाबाद
उत्तर-नहीं ऐसा नहीं है। परीक्षा पूर्व के वर्षों की भांति उत्तरपुस्तिका पर सब्जेक्टिव होगी।
बोर्ड की टीम कर रही समाधान
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान बिन्दु यादव, सुधा चौरसिया, सरोज यादव, गीता यादव, जूही श्रीवास्तव, प्रीति साहू, वैशाली तिवारी, प्रियंकर मेहरोत्रा, कविता कश्यप, इन्दु यादव, सुधाकर पांडेय, राकेश कुमार, डॉ. ममता, माधुरी जायसवाल आदि की टीम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।