Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result 2022: Yogi Adityanath congratulated the students who passed the Uttar Pradesh Board of Secondary Education examination

UP Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने

Alakha Ram Singh भाषा, लखनऊ,Sat, 18 June 2022 06:51 PM
share Share
Follow Us on

UP Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया ''उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजन को हार्दिक बधाई।'' योगी ने इसी ट्वीट में कहा ''यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।'' 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के परिणाम आज 18 जून 2022 को जारी  किए गए। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के करीब 27 लाख बच्चों में टॉप-10 में स्थान बनाने वाले कुल 27 बच्चे हैं जिनमें 19 लड़कियां और 8 लड़के हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रथम स्थान कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हासिल किया है।

वहीं इंटरमीडिएट में 85.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए। 12वीं में फतेहपुर की छात्रा दिव्यांशी ने टॉप किया है। जय माँ एसजी एमआईसी राधा नगर की दिव्यांशी को 95.40 % अंक मिले हैं। टॉप टेन में 28 मेधावी शामिल हैं, इनमें 14 बालक और 14 बालिकाएं हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 परीक्षार्थी हैं प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह को 95% अंक मिले हैं दोनों परीक्षार्थियों को 500 में से 475 अंक हासिल हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और up results.nic.in (Uttar Pradesh Results) पर घोषित किया गया। लेकिन छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें