UP Board 10th- 12th Result 2022: यहां देखें 75 जिलों के Top-10 टॉपर्स के नाम, जारी हुई लिस्ट
UPMSP intermediate 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। जो उम्
UPMSP Highschool intermediate 10th- 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में इस साल 88.18 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए है वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.gov.in पर जाकर मार्कशीट देख सकते हैं।
आइए जानते है कक्षा 10वीं-12वीं के 75 जिलों का रिजल्ट और टॉप-10 की लिस्ट
यहां देखें- 75 जिलों का कक्षा 12वीं का रिजल्ट
UPMSP Highschool 10th Result 2022: यहां देखें- 75 जिलों का कक्षा 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल ऐसे रहे हैं कक्षा 12वीं के परिणाम
पिछले साल, कक्षा 12वीं में 99.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 26,10,316 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 25,54,813 पास घोषित किए गए थे। इस साल इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।
UP Board 12th Result 2022: आइए जानते हैं टॉपर्स के बारे में
पहा स्थान : फतेहपुर की दिव्यांशी 95.4% अंकों के साथ
दूसरा स्थान : प्रयागराज की अंशिका यादव 95% अंकों के साथ
दूसरा स्थान : बाराबंकी के योगेश प्रताप 95% अंकों के साथ
तीसरा स्थान : फतेहपुर के बालकृष्णन 94.20 फीसदी के साथ
UP Board 10th Result 2022: कक्षा 10वीं के टॉपर्स का नाम
पहला स्थान - प्रिंस पटेल - 586 (97.67%)
दूसरा स्थान- संस्कृति ठाकुर- 585 (97.50%)
दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 (97.50%)
तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 (97.33%)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।