Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result 2021 date : Dinesh Sharma will announce UPMSP inter high school result date soon updates

UP Board 10th 12th Result 2021 : शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जल्द करेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट का ऐलान

UP Board 10th 12th Result 2021 :  उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट का ऐलान करेंगे। इस बात की काफी अधिक संभावना जताई जा रही थी उत्तर प्रदेश...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 17 July 2021 09:46 AM
share Share
Follow Us on

UP Board 10th 12th Result 2021 :  उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट का ऐलान करेंगे। इस बात की काफी अधिक संभावना जताई जा रही थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) शुक्रवार तक 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने भी 15 जुलाई के आसपास नतीजों की घोषणा के संकेत दिए थे। लेकिन कुछ वजहों ने नतीजों के ऐलान में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा बहुत जल्द परीक्षा परिणाम की तिथि का ऐलान कर सकते हैं। काफी संभव है कि अगले सप्ताहांत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं। नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। जिसके बाद इनकी परीक्षा कराई जाएगी।

इस वर्ष हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं के 50% अंकों, 10वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के 50% अंकों और 30% के आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट हाईस्कूल के कुल अंकों के औसत का 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% को जोड़कर तैयार किया जाएगा। 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन व 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े जाएंगे।

इस साल परीक्षार्थियों की मेरिट सूची नहीं जारी होगी।

किसी परीक्षार्थी को लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क नहीं मिल पाए हैं लेकिन आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में पास है तो उसे बिना किसी अंक के प्रमोट कर दिया जाएगा।

इस बार कोरोना वायरस की वजह से यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें