Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board 10th 12th result 2020: Up board matric and intermediate evaluation of copies will be completed soon results in third or fourth week of june

UP Board 10th, 12th result 2020: कॉपियों का मूल्यांकन जल्द होगा पूरा, जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में नतीजे आने की उम्मीद

यूपी बोर्ड अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम तैयार करने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने 96 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि ऑरेंज, ग्रीन...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 May 2020 01:18 PM
share Share

यूपी बोर्ड अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम तैयार करने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने 96 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि ऑरेंज, ग्रीन और रेड जोन में तेजी से कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। अधिकारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो  सकता है। कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अंकों को चढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जून के तीसरे सप्ताह या चौथे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश उपमुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि जून के आखिर तक नतीजे जारी होंगे।  सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों में मिले नंबर अंकपत्र पर चढ़ाने के लिए कम्प्यूटर फर्मों को तीन चरणों में भेजे जाते हैं। पहले चरण के अंक भेजे जा चुके हैं जबकि दूसरे चरण के अंक एक-दो दिन में भेजे जाएंगे। अलग-अलग विषयों के अंक रोल नंबर के अनुसार चढ़ाए जाते हैं। तीसरे चरण में अंक भेजने के बाद मिलान का काम शुरू होगा। मूल्यांकन पूरा होने के एक महीने में परिणाम घोषित हो जाता है। इस लिहाज से जून अंत तक रिजल्ट आने की पूरी संभावना है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सचिव नीना श्रीवास्तव को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार भी 30 जून को समाप्त हो रहा है।

रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें