UP board 10th 12th result 2020: यूपी बोर्ड इंटर के इन स्टूडेंट्स के अंक जोड़ने के बाद ही जारी होंगे नतीजे
यूपी बोर्ड जून के अंत में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने की तैयारियों में जुट गया है। यूपी बोर्ड इंटर के छूटे अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल 9 व 10 जून को कराया जा रहा है ताकि...
यूपी बोर्ड जून के अंत में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने की तैयारियों में जुट गया है। यूपी बोर्ड इंटर के छूटे अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल 9 व 10 जून को कराया जा रहा है ताकि इनके नंबर भी जोड़ते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके। ऐसे में बोर्ड अब इन स्टूडेंट्स की परीक्षा के नंबर भी जोड़ेगा और उसके बाद ही नतीजे जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट और मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन अब अंतिम चरण में है। प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक आते ही रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड इंटर के कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई थी तो कई अन्य हाईकोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के कारण प्रायोगकि परीक्षा नहीं दे सके थे।
राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड के नतीजे जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल की 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ। विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया। 56,11,072 विद्यार्थियों ने इस बार बोर्ड परीक्षा दी थी।
रिजल्ट जारी किए जाने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।