up board 10th, 12th result 2020 यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 83.31 फीसदी छात्र सफल, यहां पाएं अपना रिजल्ट
up board 10th 12th result 2020 released : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और upmpsp.edu.in...
up board 10th 12th result 2020 released : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और upmpsp.edu.in पर जारी कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। हाईस्कूल में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 87.29 रहा। वहीं लड़कों का सफलता प्रतिशत 79.88 रहा। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों का रिजल्ट पहले की तुलना में बेहतर रहा है। हाईस्कूल में 33 छात्रों ने टॉप-10 की पोजिशन हासिल की है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र अपना अपना रिजल्ट यहां दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
हाईस्कूल के टॉपर्स-
प्रथम स्थान - रिया जैन -96.67% , श्रीराम एसएस इंटर कॉलेज बड़ौत-बागपत
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी
यहां देखें अपना रिजल्ट-
UP Board 10th Result 2020 -> यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020
UP Board 12th Result 2020 -> यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020
या यहां पर देखें-
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉपर्स-
प्रथम- अनुराग मलिक- पिता- प्रमोद मलिका- 97% , बड़ौत-बागपत
दूसरे स्थान में प्रांजल सिंह 96% प्रयागराज
तीसरे स्थान पर उत्कर्ष शुक्ला 94.80 औरैया
यहां देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट का जिलेवार विवरण- up board 10th 12th result 2020 details pdf
यूपी बोर्ड का रिजल्ट रिजल्ट लखनऊ सचिवालय के लोकभवन में शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में जारी किया गया। राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की प्रेस कन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित किया। इसी के साथ परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।