Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result 2020: Order for payment to teaches for checking answer sheets seeking details of teachers

UP Board 10th 12th Result 2020: शिक्षकों का ब्योरा मंगाकर भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश

यूपी बोर्ड की 2020 परीक्षा के कक्ष निरीक्षण से लेकर मूल्यांकन तक के भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और सभापति विनय कुमार पांडेय रविवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंचे। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक एक-एक...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 29 June 2020 09:33 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की 2020 परीक्षा के कक्ष निरीक्षण से लेकर मूल्यांकन तक के भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और सभापति विनय कुमार पांडेय रविवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंचे। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक एक-एक जिले से शिक्षकों का ब्योरा मंगाकर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
      
निदेशक ने स्वयं कई जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से बात करके भुगतान की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सचिव नीना श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी दिव्यकान्त शुक्ल, अपर सचिव शिवलाल, एसपी द्विवेदी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने 16 जून को समीक्षा बैठक में बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी भुगतान समय से करने के निर्देश दिए थे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें