Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result 2020: high school inter answer sheets evaluation work completed in varanasi check result date updates

UP Board 10th 12th Result 2020: जंच गईं यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की कॉपियां, अब रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन वाराणसी में रविवार को पूरा हो गया। जिले में क्वीस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र में अंतिम दिन 18000 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। अब परीक्षार्थियों को...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीMon, 1 June 2020 09:02 AM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन वाराणसी में रविवार को पूरा हो गया। जिले में क्वीस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र में अंतिम दिन 18000 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। वाराणसी में मूल्यांकन 19 मई से आरंभ हुआ था। क्वींस कॉलेज, महाबोधि इंटर कॉलेज, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज और पी एन सिंह इंटर कॉलेज रामनगर में केंद्र बने थे। 

मूल्यांकन केंद्रो पर लगभग छह लाख कॉपी आवंटित थी। सबसे अधिक कॉपियां क्वींस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर थीं। क्वींस कालेज को छोड़कर तीन अन्य केंद्रों पर मूल्यांकन शनिवार को ही समाप्त हो गया था। वाराणसी परिक्षेत्र के 14 अन्य जिलों में मूल्यांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया।

क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब सभी परीक्षार्थियों के अवार्ड ब्लैंक रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसियों को भेज दिये जाएंगे। इसके बाद दो या तीन बार इसके संशोधन की प्रक्रिया होगी। प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मचारी रिजल्ट बनाने में सहयोग दे रहे हैं। बोर्ड के अन्य सभी कामकाज बंद है। परीक्षार्थियों को भी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। परीक्षा दिए उन्हें तीन माह से अधिक का समय बीत गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें