Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result 2020: Five days left for the declaration of UP Board High School Intermediate results it will be released on June 27 at 12:30PM onwards

UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर के रिजल्ट घोषित होने में पांच दिन शेष, 27 जून को 12:30PM पर होंगे जारी

UP Board 10th, 12th Result 2020 Date and Time: उत्तर प्रदेश माधयमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने में आज से सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। छठवें दिन...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 22 June 2020 07:31 AM
share Share

UP Board 10th, 12th Result 2020 Date and Time: उत्तर प्रदेश माधयमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने में आज से सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। छठवें दिन यानी शनिवार, 27 जून 2020 को 12:30PM पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज से करीब 10 दिन पहले ही मीडिया को जानकारी दी थी कि हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 27 जून को दोपहर साढ़े बारह बजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही livehindustan.com के बोर्ड रिजल्ट पेज पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

 

लाइव हिन्दुस्तान रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले मोबाइल पर अलर्ट (SMS) भी भेजेगा। अलर्ट पाने के लिए आपको www.livehindustan.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां दिए लिंक पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

 


आपको बता दें कि देश में अभी तक बिहार, गुजरात, झारखंड और हिमाचल जैसे कुछ ही राज्यों के बोर्ड हैं जिन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए हैं। यूपी बोर्ड काफी समय से इस दिशा में काम कर रहा है। अब जून में ही 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करने जा रहा है। इस बार बोर्ड अप्रैल में ही रिजल्ट जारी करने के विचार में था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में देरी हुई जिससे अब रिजल्ट भी कुछ देर से जारी किया जा रहा है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल (class 10) व इंटरमीडिएट (class 12) की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। 

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र डायरेक्ट यहां पा सकेंगे अपना रिजल्ट-

up board result 2020

 

नकल में सख्ती से लाखों ने छोड़ी थी परीक्षा-
इस हाईस्कूल में 3022607 और इंटर में 2584511 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 56 से ज्यादा छात्र 2020 की वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इस बार 27397 स्कूलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। अबकी पहली बार सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई और नकल माफिया पर नकेल कसी गई। लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के 7784 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की भी गई। परीक्षा में सख्ती के खौफ के कारण इस साल लाखों छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें