UP Board 10th, 12th result 2020: रेड जोन में भी जल्द शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन
प्रदेश के जिन जिलों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेड जोन घोषित किया गया है, वहां भी यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द शुरू किया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यूपी...
प्रदेश के जिन जिलों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेड जोन घोषित किया गया है, वहां भी यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द शुरू किया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार को रेड जोन में आने वाले जिलों के डीआईओएस को पत्र भेजा है।
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली के डीआईओएस को भेजे गए पत्र के जरिए उन्होंने कहा है कि अगर इन जिलों में कोई मूल्यांकन केंद्र हॉट स्पॉट एरिया में है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव डीएम की संस्तुति के साथ 15 मई को दिन में 12 बजे तक बोर्ड कार्यालय को भेज दिया जाए।
बोर्ड सचिव ने शासन स्तर पर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग का हवाला देते हुए पत्र में लिखा है कि रेड जोन वाले जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन शीघ्र कराया जाना प्रस्तावित है। बता दें की पहले ग्रीन जोन वाले जिलों में मूल्यांकन शुरू किया गया था। 12 मई से ऑरेंज जोन वाले जिलों में भी मूल्यांकन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।