Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result 2020: Dinesh Sharma said up board high school and inter result will be declared in June check date updates

UP Board 10th 12th Result 2020: दिनेश शर्मा ने कहा, जून में जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून में निकाला जाएगा और मई अंत तक सभी कॉपियां जांच ली जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बताया कि एकेटीयू के...

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 20 May 2020 10:38 AM
share Share

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून में निकाला जाएगा और मई अंत तक सभी कॉपियां जांच ली जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बताया कि एकेटीयू के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल व आईटी तकनीक के बेहतर इस्तेमाल पर कार्ययोजना तैयार करेगी। वहीं डा. शर्मा ने सभी विभागों से पोस्ट कोविड के बारे में सभी विभाग से कार्ययोजना मांगी। डिजिटल व ऑनलाइन शिक्षा पर समीक्षा बैठक करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के लिए एक स्थाई रणनीति बना ली जाए।

उन्होंने कहा कि छात्रों का शिक्षण कार्य किसी स्तर पर प्रभावित नहीं हो। अगले सत्र के लिए एडमिशन का काम लॉक डाउन खत्म होने पर शुरू किया जाए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से 67 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होने थे। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इसमें काफी देरी हो गई है।

छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें