UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड रिजल्ट एक क्लिक में कैसे करें चेक, कैसा रहा रिजल्ट, कौन हैं टॉपर, जानें 10 खास बातें
UP Board 10th 12th result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में 83.31 फीसदी विद्यार्थी सफल हुये जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने जी मारी।...
UP Board 10th 12th result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में 83.31 फीसदी विद्यार्थी सफल हुये जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने जी मारी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मेधावियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में जिले की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में बागपत के ही छात्र अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। ये दो स्टूडेंट्स एक ही स्कूल (श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत-बागपत) के हैं। यहां जानें रिजल्ट से जुड़ी अन्य 10 खास बातें -
1. 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
10वीं में 79.88 प्रतिशत लड़के और 87.29 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। लड़कों के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों का प्रतिशत अधिक यानी 7.41 प्रतिशत ज्यादा है।
12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96 रहा।
2. 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1- अनुराग मलिक - 97 फीसदी मार्क्स - श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत-बागपत
रैंक 2- प्रांजल सिंह - 96 फीसदी मार्क्स - एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव, प्रयागराज
रैंक 3- उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 फीसदी मार्क्स - श्री गोपाल इंटर कॉलेज, औरैया
रैंक 4- वैभव द्विवेदी, - 94.40 फीसदी, ब्रिलियंट एकेंडमी इंटर कॉलेज, उन्नाव
रैंक 5- अकांक्षा, 94 फीसदी मार्क्स, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर
रैंक 6 - गरिमा कौशिक, 93.80 फीसदी मार्क्स, श्री राम इंटर कॉलेज, बड़ौत
रैंक 7 - पूजा मौर्या - 93.60, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एस आई सी कुरवार, सुल्तानपुर
रैंक 8- अंकुश राठौर, 93.00 फीसदी मार्क्स, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज
रैंक 8 - मनु मिश्रा - 93.00 फीसदी मार्क्स, जय मां एसजीएम आईसी राधा नगर, फतेहाबाद
रैंक 9 - केशव, 92.80 फीसदी मार्क्स- लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम, लखनऊ
रैंक 10 - रिद्धिमा - 92.60 फीसदी मार्क्स - त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव
3. 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक नाम अंक व फीसदी स्कूल
1 रिया जैन 580- 96.67 फीसदी श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत
2 अभिमन्यु वर्मा 575 95.83 फीसदी श्री साईं इंटर कॉलेज, लखपेराबाग बाराबंकी
3 योगेश प्रताप सिंह 572- 95.33 फीसदी सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी
4 गौरव 569- 94.83 फीसदी चित्रगुप्त इंटर कॉलेज,मुरादाबाद
4 शोभित कुमार 569- 94.83 फीसदी अनुभव इंटर कॉलेज, कानपुर नगर
4 शिवानी वर्मा 569- 94.83 फीसदी सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, महमूदाबाद
5 नितीश कुमार 568- 94.67 फीसदी श्री साईं इंटर कॉलेज, जैदपुर बाराबंकी
5 अंशिका बघेल 568 - 94.67 फीसदी एसडीएलबीएसएम एसवीजी इंटर कॉलेज, फतेहाबाद आगरा
5 हिमांशु विश्वकर्मा 568- 94.67 फीसदी एसबीएमआईसी रघवंशपुरम फतेहपुर
6 ऋषभ सिंह 567- 94.50 फीसदी रामरूप मेमो. इंटर कॉलेज, बुधनपुर
6 उज्ज्वल तोमर 567- 94.50 फीसदी श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत
6 निशांत पटेल 567- 94.50 फीसदी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहपुर
6 दीक्षा पांडेय 567- 94.50 फीसदी कार्मेल इंटर कॉलेज, महराजगंज
7 अर्पित यादव 566- 94.33 फीसदी अर्चना मेमोरियल एसजीएम इंटर कॉलेज, इटावा
7 अर्पित वर्मा 566 - 94.33 फीसदी प्रतिभा इंटर कॉलेज, देवा बाराबंकी
7 काजल 566- 94.33 फीसदी जेके इंटर कॉलेज तामसी हाथरस
7 आस्था श्रीवास्तव 566- 94.33 फीसदी न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मरई बाग दलमऊ
7 दीपिका 566- 94.33 फीसदी मा नारायणी इंटर कॉलेज, जसवंत नगर इटावा
8 नमन 565- 94.17 फीसदी एमआरडीआईसी दौलतपुर छिबिया, इलाहाबाद
8 अंकित अग्निहोत्री 565 - 94.17 फीसदी एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर
8 आकाश रावत 565- 94.17 फीसदी पॉयनियर मोंटेसरी हाई स्कूल, एसपी नगर बाराबंकी
8 श्रृष्टि 565- 94.17 फीसदी ब्रिज बिहारी सहाई इंटर कॉलेज शिवकुटी प्रयागराज
8 भानवी द्विवेदी 565- 94.17 फीसदी एसबीएमआईसी रघवंशपुरम फतेहपुर
9 शोभित वर्मा 564- 94.00 फीसदी एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज, अलीगढ़
9 रोशन चौरसिया 564 - 94.00 फीसदी वीपीएसएम आईसी भींड, प्रतापगढ़
9 अंकुश दुबे 564 सरस्वती वीएम आईसीजेके कादीपुर सुल्तानपुर
9 आकाश कुशवाहा 564- 94.00 फीसदी एस भगवान राम उम्मीद सिंह एचएस नगलाबेल आगरा
9 अलीशा अंसारी 564- 94.00 फीसदी बाल निकुंज इंटर कॉलेज, श्री नगर मोहिपुल्लापुर मडियो
9 गार्गी यादव 564- 94.00 फीसदी बृजबिहारी सहाई इंटर कॉलेज, शिवकुटी प्रयागराज
10 अरशद इकबाल 563- 93.83 फीसदी पंडित आरएन एमएचएसएस अल्लाहगंज शाहजहांपुर
10 वैशाली शर्मा 563- 93.83 फीसदी वीना पानी इंटर कॉलज मलिक मऊ रायबरेली
10 अरशिमा शेख 563 - 93.83 फीसदी सेंट जेवियर स्कूल नारामऊ मनधाना कानपुर
10 अलका सिंह 563 - 93.83 फीसदी, सेंट इंटर कॉलेज सिकारो कोराओन इलाहाबाद
4. इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उनके नाम पर उनके जिलों में सड़क बनेगी।
5. यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर अनुराग ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी। इसमें मेरे अध्यापकों के साथ साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा। अनुराग ने इस सफलता के बाद भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ साथ परिजनों ने भी बहुत मेहनत की थी। पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया।
6. 10वीं की टॉपर रिया ने बताया कि वह परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थीं। उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया। रिया ने बताया कि घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था। रिया बताती हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ। रिया बताती है स्कूल में सभी चीजें स्पष्ट करके पढ़ाई जाती थी। इसका भी परीक्षा में फायदा मिला।
7. इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट मिलेगी। तीन दिन के भीतर ये मार्कशीट स्टूडेंट्स को मिलेगी।
8. इंटर में सबसे अच्छा रिजल्ट महोबा (89.24 फीसदी) का रहा है। सबसे खराब रिजल्ट अलीगढ़ (56.39) का रहा है। हाईस्कूल के जिलेवार प्रदर्शन की लिस्ट में सबसे ऊपर अमरोहा (93.01 फीसदी) रहा। सबसे आखिर में चंदौली (73.45 फीसदी) रहा।
9. इस बार पहली बार इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट की व्यवस्था की गई है, यानी असफल परीक्षार्थी को एक बार फिर पास होने का मौका मिलेगा।
10. इस बार की बोर्ड परीक्षा में 51 लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी शामिल हुये जिसमें हाईस्कूल में 27 लाख 44 हजार 976 और इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 हजार 505 परीक्षार्थी शामिल हुये। पिछले साल की तुलना में इस साल परीक्षा परिणाम बेहतर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।