UP Board Result 2019: रिजल्ट जारी, जानें पास होने के लिए कितने अंक हैं जरूरी, पढ़ें महत्वपूर्ण डिटेल्स
UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Board- UPSEB) आज 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 2019 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आज 10वीं और बारहवीं...
UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Board- UPSEB) आज 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 2019 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आज 10वीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए। सभी परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा को पास करने के लिए पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए।
10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019
12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019
UP Board Result 2019 Passing Marks
2019 में यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के 58.6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। दोनों ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान परिणाम घोषित होने के बाद किया जाता है।
अगर आपको लगता है कि आप की आंसशीट ठीक से नहीं जांची गई है तो आप अपनी आंसरशीट की दोबारा जांच भी करवा सकते हैं। इसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है। इसकी जानकारी भी परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी।
10वीं 12वीं के नतीजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे। रिजल्ट का अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए आपको www.livehindustan.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट घोषित होते ही मोबाइल व ई-मेल पर अलर्ट मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।