Hindi Newsकरियर न्यूज़up board 10th 12th result 2019: girls are on top in the UPMSP high school and inter merit list

up board 10th 12th result 2019: इस बार भी मेधावियों की सूची में बेटियों का बोलबाला

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट में 35 मेधावी विद्यार्थियों में सर्वाधिक 23 बेटियां हैं। हाईस्कूल के 21 मेधावियों में 13 और इंटर के 14 मेधावियों में सर्वाधिक 10 बेटियां हैं। इंटर में प्रथम...

प्रमुख संवाददाता प्रयागराजSun, 28 April 2019 11:14 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट में 35 मेधावी विद्यार्थियों में सर्वाधिक 23 बेटियां हैं। हाईस्कूल के 21 मेधावियों में 13 और इंटर के 14 मेधावियों में सर्वाधिक 10 बेटियां हैं। इंटर में प्रथम तीन स्थान पर बेटियां ही छाई हुई हैं जबकि टॉप-10 में सिर्फ चार लड़के ही स्थान बना सके। पिछले वर्ष यानी 2018 में हाईस्कूल और इंटर के 97 मेधावियों में से 43 बेटियां थीं। हाईस्कूल के 55 मेधावियों में 27 और इंटर के 42 में 16 बेटियों के नाम थे।

यूपी बोर्ड इंटर टॉप-थ्री में बेटियां छाई हुई हैं। कानपुर की तनु तोमर ने टॉप किया है जबकि गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय को दूसरा और प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला को तीसरा स्थान मिला है। तनु को 500 में 489 नंबर मिले हैं तो भाग्यश्री ने 476 और आकांक्षा ने 474 नंबर प्राप्त किए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में पहला और दूसरा स्थान लड़कों को मिला है जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान बेटियों को मिला है। 600 में 581 नंबर पाकर तनुजा विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है तो 577-577 नंबर पाकर अपूर्वा वैश्य और शुभांगी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं जबकि 570 नंबर पाने वाली हर्षिता सिंह को पांचवां स्थान मिला है। पांचवें स्थान पर निखिल चौरसिया भी हैं, जिन्हें 570 नंबर मिले हैं।

Result के लिए 10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019

Result के लिए  12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019

पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष मुकाम प्रयागराज की बेटी अंजली वर्मा ने बनाया था तो इंटर के दोनों टॉपर लड़के थे। इस वर्ष इंटर की परीक्षा तनु तोमर ने टॉप किया है तो हाईस्कूल की परीक्षा लड़के ने टॉप की है। 2017 के परिणाम में हाईस्कूल और इंटर दोनों में शीर्ष मुकाम हासिल करने वाली फतेहपुर की दो बेटियां थीं। 2017 की मेधावियों की सूची में 70 प्रतिशत से ज्यादा बेटियों की हिस्सेदारी थी। 117 मेधावियों में 83 बेटियां थीं।

इस बार और भी छोटी हो गई मेधावियों की सूची

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों की सूची इस बार पिछले वर्ष से भी छोटी हो गई। वर्ष 2017 में हाईस्कूल इंटर के मेधावी विद्यार्थियों की सूची में 117 नाम थे जबकि पिछले वर्ष यानी 2018 में इस सूची में 97 मेधावियों को स्थान मिला था। लेकिन इस वर्ष सिर्फ 35 मेधावियों के नाम ही टॉप-10 में हैं। स्पष्ट है कि पिछले वर्ष की तुलना में टॉप-10 मेधावी विद्यार्थियों की संख्या में दोगुना से भी ज्यादा यानी 62 की कमी आई है। वहीं 2017 की तुलना में मेधावी विद्यार्थियों की सूची तीनगुना छोटी हो गई है। इस बार हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में 21 और इंटर में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।

13 बेटियां हैं टॉपर हाईस्कूल में
10 छात्राएं हैं इंटर के 14 टॉपरों में

10वीं में प्राइवेट, 12वीं में राजकीय-एडेड स्कूल आगे
यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का परिणाम राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों से बेहतर रहा। जबकि इंटर में राजकीय और एडेड स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि 10वीं में राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत क्रमश: 78.16 व 76.20 रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों के 82.05 फीसदी बच्चे पास हुए। इंटर में राजकीय व एडेड के क्रमश: 78.45 व 71.72 जबकि प्राइवेट स्कूलों के 68.77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। खास बात यह कि टॉपर्स की लिस्ट में अधिकतर प्राइवेट स्कूलों के छात्र छाए रहे। राजकीय और एडेड स्कूलों का परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा।

इंटर में 20% से कम रिजल्ट देने वाले स्कूल बढ़े
इस साल इंटर में 20 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूल अधिक हैं। 2018 में 12वीं के 167 स्कूलों का परिणाम 20% से कम था जबकि इस बार 249 स्कूल ऐसे हैं जिनके 20% से कम छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल में पिछले साल के 170 स्कूलों की तुलना में इस साल 139 स्कूलों के 20 % से कम छात्र पास हैं।.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें