Hindi Newsकरियर न्यूज़up board 10th 12th result 2019 declares today live sarkari result 2019 upmsp highschool 10th intermediate 12th result 2019 at www upmsp edu in www upresults nic in sarkariresult com

UP Board 10th, 12th Result 2019: परिणाम घोषित, यहां देखें अपना स्कोर

UP Board Inter High School Result Declared 2019: यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट तय समय के मुताबिक शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 28 April 2019 07:51 AM
share Share

UP Board Inter High School Result Declared 2019: यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट तय समय के मुताबिक शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने (583/600- 97.17% ) ने हाईस्कूल में टॉप किया है जबकि यूपी बोर्ड इंटर में बड़ौत बागपत की तनु तोमर (489/500, 97.80%) ने टॉप किया है। यहां पढ़ें UP Board Result से जुड़ी 10 खास जानकारियां - 

1. हाई स्कूल में गौतम रघुवंशी (583/600- 97.17% - कानपुर) ने और इंटर में तनु तोमर ने (489/500, 97.80% - बड़ौत बागपत) ने टॉप किया है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं। 

2. हाई स्कूल व इंटर में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियां 83.98 प्रतिशत पास हुई हैं जबकि लड़के  76.66 प्रतिशत पास हुए। लड़कियां 7.32 प्रतिशत अधिक संख्या में पास हुईं। वहीं इंटर का कुल परिणाम 70.06 प्रतिशत रहा। छात्राएं 76.46 फीसदी और छात्र 64.40 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का परिणाम लड़कों से 12.06 प्रतिशत अधिक रहा। 

UP Board Result 2019 Passing Marks

2019 में यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के 58.6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। दोनों ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान परिणाम घोषित होने के बाद किया जाता है। 

अगर आपको लगता है कि आप की आंसरशीट ठीक से नहीं जांची गई है तो आप अपनी आंसरशीट की दोबारा जांच भी करवा सकते हैं। इसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें