UP Board: इस साल 5 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जाएगा बोर्ड परीक्षा का फार्म
UP Board 10th- 12th online form: इस साल यूपी बोर्ड के परीक्षा फार्म 5 अगस्त तक भरा जाएगा। ये फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्र अपने अपने स्कूल की मदद से फॉर्म भर सकेंगे। इसी के साथ बता दें, यूपी बोर्ड
UP Board 10th 12th online form: यूपी बोर्ड का परीक्षा फार्म 5 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जाएगा। जिले के 553 विद्यालय द्वारा कक्षा 10वीं,11वीं कृषि और 12वीं के छात्रों का बोर्ड फार्म भरा जाएगा। छात्र अपने अपने स्कूल से सम्पर्क कर बोर्ड फार्म भरवा सकेंगे। जो छात्र कक्षा 9वीं और 11वीं में जिस स्कूल से रजिस्ट्रेशन कराए है उसी से बोर्ड फार्म भर पाएंगे। इसके लिए विभाग ने पिछले दिनों समय सारणी जारी किया है। लेट फीस के साथ 16 अगस्त तक फार्म भरा जा सकता है।
जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 553 विद्यालय है। जिसमें 22 राजकीय हाई स्कूल, इंटर कालेज, 122 अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल, इंटर कालेज और 409 वित्त विहिन मान्यता प्राप्त हाई स्कूल व इंटर कालेज है। इसमें कक्षा 10वीं , 11वीं कृषि और 12 वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षा होता है।
इसके लिए प्रत्येक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरना पड़ता है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने समय सारणी जारी किया है। जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 11वीं कृषि व 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा का फार्म परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। फार्म स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्य द्वारा भरा जाएगा। इसके लिए विद्यालय के छात्रों को बोर्ड फार्म का शुल्क जमा करना होगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख 2024 की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 20 जुलाई से शुरू होगी।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। यूपीएमएसपी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।