यूपी बोर्ड : 20 मई के बाद मिलेगा 10वीं-12वीं का अंकपत्र
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले लाखों छात्रों को अब मार्कशीट के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा। यूपी बोर्ड अब 20 मई के बाद स्कूलों में 10वीं, 12वीं के
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 55,25,342 छात्र-छात्राओं को 20 मई के बाद अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम तो 20 अप्रैल को ही घोषित कर दिया था लेकिन अब तक अंकपत्र छपकर क्षेत्रीय कार्यालयों को नहीं मिल सके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक अंकपत्र सह प्रमाणपत्र प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंच जाएंगे।
उसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित जिलों को भेजा जाएगा और उसके बाद स्कूल स्तर से वितरण शुरू होगा। ऐसे में मई अंत तक अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में 2947335 और इंटर में 2578007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय समेत कई उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट का अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मूलरूप में प्रस्तुत करना होता है। इसलिए इंटर में सफल परीक्षार्थियों में थोड़ी बेचैनी है।
20 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट :
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में 82.60 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। हाईस्कूल में कुल 86.05% बालक और कुल 93.40% बालिकाएं पास हुई हैं। वहीं इंटर में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2% बालिकाएं सफल हुई हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक किया था लेकिन अभी तक मार्कशीट नहीं मिलीं। लेकिन अब उम्मीद है कि 20 मई से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट पहुंचनी शुरू हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।