यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: माता-पिता के नाम में गलतियों की भरमार
UP Board Exams 2020: 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड की ओर से स्कूलों को भेजी गई नामावली में कई कमियां हैं। स्कूलों का दावा है कि छात्र-छात्राओं की सूचनाएं ऑनलाइन सही अपलोड की थी लेकिन यूपी...
UP Board Exams 2020: 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड की ओर से स्कूलों को भेजी गई नामावली में कई कमियां हैं। स्कूलों का दावा है कि छात्र-छात्राओं की सूचनाएं ऑनलाइन सही अपलोड की थी लेकिन यूपी बोर्ड से 10वीं-12वीं की जो नामावली मिली है उसमें कई कमियां हैं। जनता इंटर कॉलेज आलापुर प्रतापगढ़ ने क्रम संख्या 76 पर परीक्षार्थी अंकित कुमार, मां ऊषा रानी और पिता नरेंद्र कुमार भेजा था लेकिन बोर्ड से जो नामावली प्राप्त हुई है उसमें अंग्रेजी में तो मां और पिता का नाम सही है लेकिन हिंदी में दोनों के नाम में गड़बड़ी है।
इसी प्रकार क्रम संख्या 92 पर अभिनव ओझा के पिता का नाम अंग्रेजी में सही है लेकिन हिंदी में अधूरा है। 136 नंबर पर अंकित कुमार ओझा की मां गुड्डी का नाम हिंदी में गलत है। इसी प्रकार अन्य स्कूलों की नामावली में भी हिंदी में लिखे नामों में गड़बड़ी है।
UP Board 12th exam 2020: परीक्षा से 2 महीने पहले स्टूडेंट्स को तोहफा
बोर्ड ने स्कूलों को दी जिम्मेदारी
10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं या उनके माता-पिता का नाम गड़बड़ होने की जिम्मेदारी इस बार बोर्ड ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों पर डाल दी है। जो नामावली भेजी गई है उसकी जांच कर एवं अभिभावकों का हस्ताक्षर लेकर अपडेट किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि नाम में गड़बड़ी पर प्रधानाचार्यों की जवाबदेही तय होगी। यही कारण है कि बोर्ड से प्राप्त नामावली में नाम गड़बड़ होने से प्रधानाचार्य चिंतित हैं। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री नन्द लाल त्रिपाठी का कहना है कि स्कूलों ने सही सूचना भरी है लेकिन बोर्ड से मिली नामावली में नाम सही नहीं है।
UP Board 12th Date Sheet 2020: देखें यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट
UP Board 10th Date Sheet 2020: देखें यूपी बोर्ड 10वीं की डेटशीट
15 दिसंबर से शुरू होंगे इंटर के प्रैक्टिकल ( UP Board Practicle Exam Date )
यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल 15 दिसंबर से शुरू होंगे। पहले चरण के लिए 6184 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वाधिक भौतिक व रसायन विज्ञान के परीक्षकों की तैनाती की गई है। बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षकों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण में 15 से 29 दिसंबर तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन व बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।