Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Exams 2020: know how many student absent in up board inter and up board high school exam

UP Board 10th 12th Exams 2020: अब तक सवा चार लाख ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार तक 4,22,205 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी है। बोर्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गणित और इंटर के व्यावसायिक विषयों जबकि दूसरी पाली...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 26 Feb 2020 11:39 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार तक 4,22,205 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी है। बोर्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गणित और इंटर के व्यावसायिक विषयों जबकि दूसरी पाली में इंटर कम्प्यूटर और कृषि विषयों की परीक्षा हुई। हाईस्कूल में 5378 जबकि इंटर में 163 छात्र अनुपस्थित रहे।

अब तक 4,22,205 छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल के 16 छात्र, तीन छात्राएं जबकि इंटर के 19 छात्र व एक छात्रा नकल करते पकड़े गए। अब तक 222 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं। 3 फर्जी छात्र और एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

आज दूसरी पाली में इंटर अंग्रेजी का पेपर
बुधवार सुबह हाईस्कूल सिलाई व इंटर पालि, अरबी व फारसी जबकि दूसरी शिफ्ट में हाईस्कूल वाणिज्य और इंटर अंग्रेजी की परीक्षा है। सिलाई में 2589, वाणिज्य में 39307, इंटर पालि, अरबी व फारसी में 324 जबकि इंटर अंग्रेजी में 2264076 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
 
जिले में 7124 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा 
जिले में मंगलवार को 10वीं-12वीं के सात हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली हाईस्कूल गणित में 7081 (4818 छात्र व 2263 छात्राएं) और इंटर में 9 छात्र जबकि दूसरी पाली में 34 (29 दात्र व 5 छात्राएं) कुल 7124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पूरी सूचना नहीं भेज रहे डीआईओएस
प्रयागराज। विभिन्न जिलों से बोर्ड को पूरी सूचनाएं नहीं भेजी जा रहीं हैं। मंगलवार को सिर्फ प्रयागराज में 7124 छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने की सूचना मिली। जबकि बोर्ड मुख्यालय ने सभी 75 जिलों में 5541 छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने की जानकारी मीडिया से साझा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें